ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुलायम के बयान पर बहू अपर्णा के बोल, बुजुर्ग आशीर्वाद देते हैं 

मुलायम सिंह यादव के पीएम मोदी को दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने की इच्छा पर बहू अपर्णा सफाई दी है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की और उनके दोबारा पीएम बनने की बात कही. इस पर अब उनकी बहू अपर्णा यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनके (मुलायम) बयान के पीछे कोई न कोई कारण जरूर होगा. बड़े हमेशा ही आशीर्वाद देते हैं और इसका मतलब ये नहीं है कि कोई चुनाव जीत जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या बोलीं अपर्णा यादव

मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बयान में कहा है कि, 'मुलायम सिंह के बयान के पीछे कोई कारण होगा, उन्होंने वहां मौजूद सभी सदस्यों को दोबारा आने की कामना की. इसमें विपक्षी नेता और सरकार के लोग शामिल थे. बड़े लोग हमेशा आशीर्वाद देते हैं, लेकिन आशीर्वाद का मतलब ये नहीं है कि चुनाव जीते जाएं. इसके लिए मेहनत करना जरूरी है. उनकी शुभकामनाएं किसी एक के साथ नहीं बल्कि सभी के साथ हैं'.

मुलायम सिंह के बयान के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता लगातार एसपी को निशाने पर ले रहे हैं. अखिलेश यादव को अपने पिता से सबक सीखने की नसीहत तक दी जा रही है. इसके लिए बीजेपी की तरफ से कुछ पोस्टर भी सामने आए हैं, जिनमें लिखा है ‘बाप से सीखो’
0

निकाले जा रहे कई मायने

मुलायम सिंह के बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है. एक तरफ अखिलेश यादव बीजेपी को लगातार घेर रहे हैं और लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बना चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ पिता के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. जिन पर एसपी के कई नेताओं ने सफाई दी है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है मामला

समाजवादी पार्टी के संस्थापक और आजमगढ़ से लोकसभा सांसद ने मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान देकर सियासी खेमे में सनसनी मचा दी. मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सबका काम किया, सभी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश की. प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की. हमने जब-जब किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त ऑर्डर किया. इसलिए मैं आपका आदर करता हूं. मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा जीत कर आएं. प्रधानमंत्री जी आप फिर प्रधानमंत्री बनें.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×