संसद सत्र के आखिरी दिन मुलायम सिंह ने पीएम मोदी की तारीफ की और उनके दोबारा पीएम बनने की बात कही. इस पर अब उनकी बहू अपर्णा यादव ने सफाई दी है. उन्होंने कहा है कि उनके (मुलायम) बयान के पीछे कोई न कोई कारण जरूर होगा. बड़े हमेशा ही आशीर्वाद देते हैं और इसका मतलब ये नहीं है कि कोई चुनाव जीत जाए.
क्या बोलीं अपर्णा यादव
मुलायम सिंह की छोटी बहू अपर्णा यादव ने एक बयान में कहा है कि, 'मुलायम सिंह के बयान के पीछे कोई कारण होगा, उन्होंने वहां मौजूद सभी सदस्यों को दोबारा आने की कामना की. इसमें विपक्षी नेता और सरकार के लोग शामिल थे. बड़े लोग हमेशा आशीर्वाद देते हैं, लेकिन आशीर्वाद का मतलब ये नहीं है कि चुनाव जीते जाएं. इसके लिए मेहनत करना जरूरी है. उनकी शुभकामनाएं किसी एक के साथ नहीं बल्कि सभी के साथ हैं'.
मुलायम सिंह के बयान के बाद बीजेपी नेता और कार्यकर्ता लगातार एसपी को निशाने पर ले रहे हैं. अखिलेश यादव को अपने पिता से सबक सीखने की नसीहत तक दी जा रही है. इसके लिए बीजेपी की तरफ से कुछ पोस्टर भी सामने आए हैं, जिनमें लिखा है ‘बाप से सीखो’
निकाले जा रहे कई मायने
मुलायम सिंह के बयान की चारों तरफ चर्चा हो रही है. एक तरफ अखिलेश यादव बीजेपी को लगातार घेर रहे हैं और लोकसभा चुनावों के लिए गठबंधन बना चुके हैं, वहीं दूसरी तरफ पिता के इस बयान के कई राजनीतिक मायने निकाले जा रहे हैं. जिन पर एसपी के कई नेताओं ने सफाई दी है.
क्या है मामला
समाजवादी पार्टी के संस्थापक और आजमगढ़ से लोकसभा सांसद ने मुलायम सिंह यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पक्ष में बयान देकर सियासी खेमे में सनसनी मचा दी. मुलायम सिंह यादव ने नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने सबका काम किया, सभी दलों को साथ लेकर चलने की कोशिश की. प्रधानमंत्री को बधाई देना चाहता हूं कि उन्होंने सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की. हमने जब-जब किसी काम के लिए कहा तो आपने उसी वक्त ऑर्डर किया. इसलिए मैं आपका आदर करता हूं. मेरी कामना है कि जितने माननीय सदस्य हैं, दोबारा जीत कर आएं. प्रधानमंत्री जी आप फिर प्रधानमंत्री बनें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)