जहां एक तरफ मोदी कैबिनेट के मंत्रियों में फेर बदल और विस्तार की अटकलें तेज हैं उसी बीच कई राज्यों में नए राज्यपालों की नियुक्ति की गई है. सबसे अहम बात है कि मोदी सरकार में कैबिनेट मंत्री थावरचंद गहलोत को कर्नाटक का राज्यपाल बनाया गया है. माना जा रहा है कि अधिक उम्र के चलते 73 वर्षीय थावरचंद गहलोत को केंद्र सरकार के कैबिनेट मंत्री की भूमिका से हटाकर राज्यपाल की जिम्मेदारी दी गई है.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मंगलवार को एक बड़ा फेरबदल करते हुए आठ नए राज्यपालों की नियुक्ति की और उन्हें नए राज्यों के प्रशासन का प्रभार दिया, जबकि कई का तबादला कर दिया गया, पी.एस. श्रीधरन पिल्लई को मिजोरम के राज्यपाल का तबादला कर उन्हें गोवा का राज्यपाल नियुक्त किया गया.
हरियाणा के राज्यपाल सत्यदेव नारायण आर्य को त्रिपुरा के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है. त्रिपुरा के राज्यपाल रमेश बैस को झारखंड के राज्यपाल के रूप में स्थानांतरित और नियुक्त किया गया है.
हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय का तबादला कर उन्हें हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. हालांकि, थावरचंद गहलोत, जो वर्तमान में कैबिनेट मंत्री के रूप में कार्यरत हैं, उनको कर्नाटक का राज्यपाल नियुक्त किया गया है.
इसके अलावा, विशाखापत्तनम से 16वीं लोकसभा के सांसद हरि बाबू कंभमपति को मिजोरम का राज्यपाल नियुक्त किया गया है. गुजरात बीजेपी के नेता मंगूभाई छगनभाई पटेल को मध्य प्रदेश के राज्यपाल और गोवा के पूर्व अध्यक्ष राजेंद्र विश्वनाथ अर्लेकर को हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल के रूप में नियुक्त किया गया है,
राष्ट्रपति के कार्यालय ने कहा कि नियुक्तियां उनके संबंधित कार्यालयों का प्रभार ग्रहण करने की तारीख से प्रभावी होंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)