बेंगलुरु के पत्रकार गौरी लंकेश मर्डर केस को लेकर राजनीति गरमा रही है. केंद्र में विपक्षी दल कांग्रेस सत्ताधारी बीजेपी पर आरोप मढ़ रही है वहीं बीजेपी ने कर्नाटक की कांग्रेस सरकार पर हमला बोला है.
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कर्नाटक सरकार से कहा है कि वह पत्रकार गौरी लंकेश की बेंगलुरु में हुई हत्या की तत्काल जांच करे और दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करे. केंद्रीय मंत्री अनंत कुमार ने मुख्यमंत्री सिद्धारमैया पर हमला बोलते हुए कहा है कि कांग्रेस नीत सरकार में कानून व्यवस्था की हालत बहुत खराब है.
हत्या के दोषियों को तुरंत किया जाये गिरफ्तारः बीजेपी
बीजेपी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बीते ढाई सालों में कर्नाटक में 18-19 राजनैतिक हत्याएं हुई हैं, जिनमें तर्कवादी एमएम कलबुर्गी की हत्या भी शामिल है.
कर्नाटक की वरिष्ठ पत्रकार गौरी लंकेश की बेरहमी से हत्या कर दी गई. हम इसकी कड़ी निंदा करते हैं. हम राज्य सरकार और मुख्यमंत्री सिद्धारमैया से अनुरोध करते हैं कि वह त्वरित जांच करवाएं, दोषियों को तत्काल गिरफ्तार करें और उन्हें कठोर दंड दें.बेंगलुरु से लोकसभा सदस्य अनंत कुमार
उन्होंने कहा कि सिद्धारमैया सरकार हत्या की घटनाओं की जांच को उनके तार्किक निष्कर्ष तक पहुंचाने में असफल रही है.
कुमार ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को ही डीएसपी गणपति की रहस्यमयी हत्या की जांच सीबीआई को सौंपी है साथ ही राज्य सरकार की जांच पर भी सवाल उठाए हैं. हालांकि उन्होंने इस सवाल का जवाब देने से इनकार कर दिया कि बीजेपी मामले की सीबीआई जांच चाहती है या नहीं.
देश में बढ़ रही है असहिष्णुताः सोनिया
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या की निंदा की है. उन्होंने कहा कि यह हत्या सचेत करती है कि ''असहिष्णुता और कट्टरता हमारे समाज में अपना सिर उठा रही है.'' कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने भी बेंगलुरु में वरिष्ठ पत्रकार की हत्या की निंदा की और कहा कि सच्चाई को कोई दबा नहीं सकता.
कांग्रेस अध्यक्ष ने गौरी को एक ऐसी पत्रकार बताया जो निडर थी और अपने स्वतंत्र विचार रखती थी, जो सिस्टम के खिलाफ खड़े होने के लिए दृढसंकल्प थी.
देश में तर्कवादियों, स्वतंत्र सोच रखने वालों और पत्रकारों की हत्या की कई घटनाओं ने ऐसा माहौल पैदा कर दिया है कि असंतुष्ट, वैचारिक मतभेद और विचारों को लेकर असहमति आपकी जान को खतरे में डाल सकती है. इसे सहन नहीं किया जा सकता और इसे सहन नहीं किया जाना चाहिए. यह हमारे लोकतंत्र के लिए अत्यंत दु:खद क्षण है और यह घटना सचेत करती है कि असहिष्णुता और कट्टरता हमारे समाज में अपना सिर उठा रही है.सोनिया गांधी, कांग्रेस अध्यक्ष
सोनिया ने कहा कि पार्टी इस हमले की निंदा करने में तर्कवादियों, विचारकों, पत्रकारों और मीडिया जगत के साथ खड़ी है. सोनिया गांधी ने कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरमैया से बात की और उनसे अपराधियों को न्याय के कठघरे में लाने की दिशा में तेजी से कदम उठाने की अपील की.
वामपंथी नजरिए और हिंदुत्व राजनीति पर बेबाक विचारों के लिए जानी जाने वाली 55 वर्षीय गौरी की मंगलवार रात बेंगलुरु में उनके आवास के सामने अज्ञात हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)