अरुणाचल प्रदेश में राजनीतिक संकट के बीच गर्वनर तथागत रॉय ने मुख्यमंत्री नबाम तुकी की गुहार के बावजूद बहुमत साबित करने के लिए और वक्त देने से इनकार कर दिया है. गर्वनर रॉय ने नबाम तुकी को 16 जुलाई को ही विधानसभा में बहुमत साबित करने को कहा है.
इससे पहले नबाम तुकी ने गवर्नर से मिलकर बहुमत साबित करने के लिए 10 दिन का वक्त और मांगा था.
मैंने गर्वनर से मुलाकात कर सदन में बहुमत साबित करने के लिए 10 दिनों का वक्त मांगा है. यह हर तरफ से कटा हुआ राज्य है और मौसम भी बरसात का है. हमारे अधिकांश विधायक राज्य से बाहर हैं और वे शनिवार को सत्र में शामिल नहीं हो पाएंगे.नबाम तुकी, मुख्यमंत्री, अरुणाचल प्रदेश
ईटानगर में लगी धारा 144
अरुणाचल की राजधानी ईटानगर में शक्ति परिक्षण के दौरान शांति व्यवस्था दुरस्त रखने के लिहाज से धारा 144 लागू कर दी गई है. शनिवार को दोपहर 1 बजे सदन में कांग्रेस नेता और मुख्यमंत्री नबाम तुकी को बहुमत साबित करना होगा.
नबाम तुकी के पास नहीं है बहुमत: कलिखो
पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल ने दावा किया कि 60 सदस्यों वाली विधानसभा में उन्हें 42 विधायकों का समर्थन है. दो सदस्यों के इस्तीफे के बाद सदन में अब सिर्फ 58 विधायक बचे हैं.
गुवाहाटी के एक होटल में 42 विधायकों के साथ बीते दो दिनों से आसन जमाए पुल ने आशंका जताई है कि अगर शक्ति परीक्षण के लिए अधिक समय दिया गया, तो विधायकों की खरीद-फरोख्त का प्रयास किया जा सकता है.
उन्होंने 42 विधायकों के समर्थन का भरोसा जताते हुए कहा कि शक्ति परीक्षण में वह तुकी को आसानी से हरा देंगे.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले का पालन करते हुए बुधवार को गवर्नर रॉय ने तुकी को राज्य के मुख्यमंत्री के पद पर काबिज कर दिया था और बहुमत साबित करने के लिए शनिवार को सदन का सत्र बुलाने को कहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)