ADVERTISEMENTREMOVE AD

छत्तीसगढ़ में AAP ने किया चुनावी शंखनाद, केजरीवाल बोले- "BJP-कांग्रेस ने लूटा"

Arvind Kejriwal ने कहा-" BJP को जब मौका मिला तो BJP ने और कांग्रेस को मौका मिला तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा."

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आम आदमी पार्टी (AAP) ने चुनावी शंखनाद कर दिया है, पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियों पर जमकर हमला बोलते हुए भूपेश बघेल का नाम लिए बगैर कहा कि देश में आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है. छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है, फिर भी लोगों को महंगी बिजली मिल रही है, जबकि दिल्ली में 24 घंटे मुफ्त बिजली मिल रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
साइंस कालेज मैदान में महारैली को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने कहा कि साल 2000 में छत्तीसगढ़ बना था तो यहां के लोगों को बड़ी उम्मीद थी कि छत्तीसगढ़ का विकास होगा.
भगवान ने छत्तीसगढ़ को छप्पर फाड़कर दिया और यहां जंगल, नदियां, खेती, लोहा, कोयला सबकुछ है, लेकिन एक कमी है, ईमानदार अच्छा नेता व पार्टी छत्तीसगढ़ में नहीं है. यहां बीजेपी एवं कांग्रेस के नेताओं ने काम किया होता तो 23 साल में चारों तरफ खुशहाली आ जाती और वे काम करते तो आम आदमी पार्टी को आने की क्या जरूरत थी.

"बीजेपी-कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा"

केजरीवाल ने आगे कहा कि देश में आज छत्तीसगढ़ भ्रष्टाचार के नाम से जाना जाता है. बीजेपी को जब मौका मिला तो बीजेपी ने और कांग्रेस को मौका मिला तो कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ को लूटा. दिल्ली में भी आम आदमी पार्टी के आने के पहले कांग्रेस के समय टू-जी, काॅमनवेल्थ जैसे घोटाला हुआ, लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार आने के बाद वहां पर खुशहाली है और दिल्ली तरक्की एवं विकास के नाम से जाना जाता है.

उन्होंने कहा कि दिल्ली में 24 घंटे बिजली मुफ्त मिल रही है और अब एक साल से पंजाब में भी फ्री बिजली मिलने लगी है, जबकि छत्तीसगढ़ में बिजली बनती है, उसके बाद यहां के लोगों को महंगी बिजली दे रहे हैं और दिन में सात से आठ घंटे पावर कट भी होता है.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा कि हम झूठे वादे नहीं करते गारंटी देते हैं. एक साल पहले पंजाब में क्या स्थिति और अब जाकर देखिए वहां पर लोगों को फ्री बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा मिल रहा है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×