ADVERTISEMENTREMOVE AD

नेताओं की बयानबाजी से केजरीवाल नाराज, पार्टी न टूटे इसलिए हैं चुप

कुमार विश्वास MCD चुनाव से पहले से लेकर रिजल्ट के बाद तक कभी वीडियो तो कभी मीडिया के जरिए पार्टी पर हमला कर रहे हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

आम आदमी पार्टी इन दिनों पंजाब, गोवा और एमसीडी चुनाव में हार से कम अपने नेताओं की बयानबाजी से ज्यादा परेशान दिख रही है. लेकिन सबसे ज्यादा कुमार विश्वास के मीडिया में दिए गए बयान और ओखला से विधायक अमानतुल्लाह खान की ओर से कुमार विश्वास पर पार्टी तोड़ने को लेकर दिए गए बयान से पार्टी के बड़े नेता नाराज चल रहे हैं.

पार्टी के बड़े नेताओं का कहना है कि कुमार विश्वास एमसीडी चुनाव से पहले से लेकर रिजल्ट के बाद तक कभी वीडियो तो कभी मीडिया के जरिए पार्टी पर हमला करते आ रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

द क्विंट से बात करते हुए आम आदमी पार्टी के एक सीनियर लीडर ने कहा, “एमसीडी चुनाव में हार की समीक्षा करने के लिए 27 अप्रैल को पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की मीटिंग बुलाई गई थी, जिसमें ईवीएम से लेकर हार के कारणों पर चर्चा हुई.’

मीटिंग में कुमार विश्वास, मनीष सिसोदिया, अरविंद केजरीवाल, अमानतुल्लाह, संजय सिंह, गोपाल राय सभी मौजूद थे. उस मीटिंग में कुमार विश्वास ने करीब 40 मिनट तक अपनी बात रखी. लेकिन कुमार विश्वास ने ऐसी कोई भी बात नहीं कही जो पार्टी के खिलाफ हो. मीटिंग के बाद हम सबने साथ में आइसक्रीम भी खाई. लेकिन अगले ही दिन कुमार विश्वास मीडिया के सामने आकर पार्टी में हो रहे फैसलों पर सवाल उठाने लगे.
सीनियर लीडर, आम आदमी पार्टी

अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर लगाए गंभीर आरोप

वहीं आम आदमी पार्टी के ओखला से MLA अमानतुल्लाह खान ने कुमार विश्वास पर गंभीर आरोप लगते हुए कहा-

कुमार विश्वास बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के इशारे पर पार्टी को तोड़ने का काम कर रहे हैं. कुमार विश्वास ने कुछ विधायकों को अपने घर बुलाया और कहा कि उन्हें पार्टी का संयोजक बनाया जाना चाहिए और अगर ऐसा नहीं कर सकते तो उन्होंने विधायकों के सामने दूसरा ऑप्शन यह रखा कि बीजेपी 30 करोड़ रुपये देने को तैयार है.

पार्टी के सीनियर लीडर कुमार विश्वास और एमएलए अमानतुल्लाह खान की इस तरह की बयानबाजी से काफी नाराज हैं.

नाम न छापने की शर्त पर पार्टी के एक सीनियर लीडर ने बताया कि दोनों ही नेताओं को पार्टी के फोरम में अपनी बात कहनी चाहिए थी. मीडिया में जाकर इस तरह की बयान बाजी सही नहीं है.

जब द क्विंट ने पूछा कि क्या अमानतुल्लाह के इस तरह के बयान को देखते हुए पार्टी उन पर कार्रवाई कर सकती है?

तो जवाब में सीनियर लीडर ने कहा-

सिर्फ अमानतुल्लाह पर ही क्यों? अगर कार्रवाई होगी तो कुमार विश्वास और अमानतुल्लाह दोनों पर होनी चाहिए. दोनों ने ही पार्टी फोरम को छोड़ कर मीडिया में अपनी बात रखी है, जिससे पार्टी को ही नुकसान हो रहा है.

कुमार विश्वास के मीडिया में जाकर पार्टी के खिलाफ बोलने के दूसरे ही दिन अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा था, ‘कुमार मेरा छोटे भाई है. कुछ लोग हमारे बीच टकराव पैदा करना चाहते हैं. ऐसे लोग पार्टी के दुश्मन हैं. वे खुद पर ध्यान दें. हमें कोई भी अलग नहीं कर सकता.'

अब आम आदमी पार्टी ने विवाद के निपटारे के लिए पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक आज (सोमवार) रात बुलाई है, जिसमें कुमार विश्वास के साथ-साथ अमानतुल्लाह खान भी मौजूद होंगे. ये दोनों ही आम आदमी पार्टी की सबसे बड़ी निर्णय लेने वाली इकाई पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी के सदस्य हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×