दिल्ली के सीएम और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात की. केजरीवाल ने पीएम को लोकसभा की बधाई दी और दिल्ली के विकास कार्यों के बारे में चर्चा की. इसके अलावा केजरीवाल ने पीएम मोदी को मोहल्ला क्लीनिक और दिल्ली की सरकारी स्कूलों के कायाकल्प को देखने के लिए भी इनवाइट किया.
ट्वीट कर बताया कैसी रही मुलाकात
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद खुद ट्वीट कर पूरी मुलाकात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि उनकी मुलाकात कैसी रही और किन मुद्दों पर बात हुई. उन्होंने लिखा, नरेंद्र मोदी जी से मिला और उन्हें जीत की बधाई दी. केजरीवाल ने पीएम मोदी के सामने कुछ प्रस्ताव रखे जिनमें कहा गया-
दिल्ली सरकार बरसात के मौसम में यमुना के पानी को स्टोर करने का प्लान तैयार कर रही है. जिसके बाद एक सीजन का पानी दिल्ली के लिए एक साल तक काम आ सकता है. इसके लिए केंद्र की मदद जरूरी है.
अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस और राजधानी की कानून व्यवस्था को लेकर पीएम मोदी पर निशाना साधते आए हैं. लेकिन बताया गया है कि पीएम से मुलाकात में इस मुद्दे पर किसी भी तरह की बात नहीं हुई
केंद्र का साथ है जरूरी
अरविंद केजरीवाल ने पीएम मोदी से मुलाकात के बाद किए ट्वीट में लिखा, दिल्ली के विकास के लिए, देश की राजधानी के विकास के लिए केंद्र और दिल्ली सरकार को साथ मिलकर काम करना होगा. उम्मीद है कि दिल्ली सरकार को केंद्र का पूरा सहयोग मिलेगा.
दिल्ली सरकार राजधानी में मोहल्ला क्लीनिक और सरकारी स्कूलों को प्राइवेट स्कूलों की तर्ज पर बनाने को लेकर काफी चर्चा में रही थी. विदेशों से भी कई बार दिल्ली सरकार के मोहल्ला क्लीनिक देखने के लिए प्रतिनिधि पहुंचे. इसीलिए अब केजरीवाल ने पीएम को एक बार मोहल्ला क्लीनिक और प्राइवेट स्कूलों में आने का न्योता दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)