आम आदमी पार्टी (AAP) के सांसद राघव चड्ढा ने बुधवार, 30 अगस्त को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) उसी तरह हारेंगे जैसे 1977 में जनता दल ने 'शक्तिशाली' इंदिरा गांधी को हराया था. ANI से बात करते हुए, राघव चड्ढा ने कहा कि लोकसभा चुनाव 2024 की स्थिति 1977 के चुनावों की तरह है, जहां सभी राजनीतिक दल एक कारण के लिए एक बैनर के नीचे आए थे.
अरविन्द केजरीवाल के पीएम चेहरे होने के सवाल पर उन्होंने कहा कि AAP पीएम फेस के लिए इस गठबंधन का हिस्सा नहीं है.
बीजेपी को हराने के लिए INDIA गठबंधन में शामिल - राघव चड्ढा
यह पूछे जाने पर कि क्या आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविंद केजरीवाल विपक्षी गुट की ओर से प्रधानमंत्री का चेहरा होंगे ? राघव चड्ढा ने जवाब दिया कि AAP अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री बनाने के लिए भारत गठबंधन में शामिल नहीं हुई है.
मैं स्पष्ट करना चाहता हूं कि आम आदमी पार्टी अरविंद केजरीवाल को प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाने के लिए भारत गठबंधन में शामिल नहीं हुई है. अरविंद केजरीवाल प्रधानमंत्री बनने के लालची नहीं हैं. AAP संयुक्त रूप से बीजेपी को हराने के लिए वफादार सैनिकों की तरह INDIA गठबंधन में शामिल हुई है."राघव चड्ढा, AAP, राज्यसभा सांसद
उन्होंने आगे कहा कि, "AAP इस देश को महंगाई, भ्रष्टाचार और अन्य खतरनाक बीमारियों से बाहर निकालने के लिए भारत गठबंधन में शामिल हुई है, जिससे देश बीजेपी के शासन में त्रस्त हो गया है.''
राघव चड्ढा का बयान तब आया है जब AAP प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने बुधवार को कहा कि उन्हें लगता है कि दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल को गठबंधन का प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार होना चाहिए.
31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में होने वाली विपक्ष की बैठक का एजेंडा बताते हुए राघव चड्ढा ने कहा, 'इंडिया गठबंधन देश को बेरोजगारी और महंगाई की बुरी जंजीरों से मुक्त कराएगा.'
विपक्षी इंडिया गुट के नेता 31 अगस्त और 1 सितंबर को मुंबई में दो दिवसीय सम्मेलन में मिलने वाले हैं, जिसके दौरान वे गठबंधन के लिए एक समन्वय समिति और एक लोगो की घोषणा कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)