ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुझे निजी सुरक्षा अधिकारी से ही जान का खतरा - केजरीवाल 

अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली पुलिस पर उठाए सवाल

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा बयान दिया है. केजरीवाल ने दावा किया है कि उन्हें अपने ही पीएसओ से जान का खतरा है. केजरीवाल ने एक बार फिर दिल्ली पुलिस को सवालों के घेरे में खड़ा करते हुए कहा कि उनके आस-पास सुरक्षा के लिए जो पुलिस वाले चलते हैं वो सभी बीजेपी को रिपोर्ट करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

'दो मिनट में खत्म हो सकती है मेरी लाइफ'

पंजाब केसरी को दिए एक इंटरव्यू में अरविंद केजरीवाल ने यह बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा, मेरा पीएसओ बीजेपी को रिपोर्ट करता है. कल ये बीजेपी वाले इंदिरा गांधी की तरह मेरे पीएसओ से ही मुझे खत्म करा देंगे. मेरी जिंदगी दो मिनट के अंदर खत्म हो सकती है.

0

पहले भी लगा चुके हैं आरोप

इससे पहले भी कई बार अरविंद केजरीवाल दिल्ली पुलिस और बीजेपी पर ऐसे आरोप लगा चुके हैं. केजरीवाल पर होने वाले हर हमले के बाद वो इसे बीजेपी की साजिश करार देते हैं. वहीं आम आदमी पार्टी के नेता भी इसे दिल्ली पुलिस की मिलीभगत बता चुके हैं. केजरीवाल पर होने वाले हमलों से कई बार दिल्ली पुलिस भी कटघरे में आई है. बता दें कि केजरीवाल पर अभी तक 6 से ज्यादा बार हमले हो चुके हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी पार्टी के नेता सौरभ भारद्वाज ने केजरीवाल के इस बयान को सही बताया. उन्होंने कहा कि सीएम बनने के बाद अरविंद केजरीवाल पर दिल्ली पुलिस के रहते हुए करीब 6 बार हमले हुए हैं. यहां तक कि कुछ मामलों में कोई भी कार्रवाई नहीं की गई. हमें दिल्ली पुलिस पर भरोसा नहीं है.

इससे ठीक पहले अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में मुस्लिम वोटों के कांग्रेस को शिफ्ट होने की बात कही थी. केजरीवाल ने कहा था, 'चुनाव के 48 घंटे पहले तक लग रहा था कि सातों सीट आम आदमी पार्टी को आएंगी. आखिरी समय में पूरा मुस्लिम वोट कांग्रेस को शिफ्ट हो गया. वोटिंग के ठीक पहले की रात ऐसा हुआ. वे 12 से 13 पर्सेंट हैं.'

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×