दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार जल्द अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर लगाए गए आरोप भी गलत साबित हुए हैं. केजरीवाल ने कहा, आप सरकार और पार्टी के विधायकों को सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों एवं न्यायपालिका से भी ‘‘क्लीन चिट’’ मिली है.
सीएम केजरीवाल साल 2015 में दिल्ली सचिवालय में उनके ऑफिस पर सीबीआई के छापे और लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अपने कैबिनेट मंत्रियों और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के खिलाफ कई मामलों का जिक्र कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि कई छापे और मामलों के बावजूद, दिल्ली के मंत्रियों और आप विधायकों को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और यहां तक कि न्यायपालिका से ‘‘क्लीन चिट’’ मिली है.
'दिल्ली पर नहीं मंदी का असर'
अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आप नेताओं के पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला. दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाले हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था में मंदी का दिल्ली पर कोई असर नहीं पड़ा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)