ADVERTISEMENTREMOVE AD

AAP और उसके विधायकों को हर जांच में मिली क्लीन चिट: केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने उनके दफ्तर पर पड़े छापे का भी किया जिक्र

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि उनकी सरकार जल्द अपना कार्यकाल पूरा करने जा रही है. उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी के कई विधायकों पर लगाए गए आरोप भी गलत साबित हुए हैं. केजरीवाल ने कहा, आप सरकार और पार्टी के विधायकों को सीबीआई, ईडी और आयकर विभाग जैसी केंद्रीय जांच एजेंसियों एवं न्यायपालिका से भी ‘‘क्लीन चिट’’ मिली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
सीएम केजरीवाल साल 2015 में दिल्ली सचिवालय में उनके ऑफिस पर सीबीआई के छापे और लोक निर्माण विभाग मंत्री सत्येंद्र जैन समेत अपने कैबिनेट मंत्रियों और आम आदमी पार्टी (आप) के विधायकों के खिलाफ कई मामलों का जिक्र कर रहे थे.

उन्होंने कहा कि कई छापे और मामलों के बावजूद, दिल्ली के मंत्रियों और आप विधायकों को सीबीआई, प्रवर्तन निदेशालय, आयकर विभाग और यहां तक कि न्यायपालिका से ‘‘क्लीन चिट’’ मिली है.

0

'दिल्ली पर नहीं मंदी का असर'

अरविंद केजरीवाल ने भारतीय जनता पार्टी पर आप नेताओं के पीछे केंद्रीय जांच एजेंसियों को लगा देने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि जांच एजेंसियों को कुछ भी नहीं मिला. दिल्ली विधानसभा चुनाव अगले साल की शुरुआत में शुरू होने वाले हैं. केजरीवाल ने दावा किया कि अर्थव्यवस्था में मंदी का दिल्ली पर कोई असर नहीं पड़ा.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×