ADVERTISEMENTREMOVE AD

नागपुर में Arvind Kejriwal-भगवंत मान, केजरीवाल का BJP पर हमला- ये दंगा कराते हैं

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, 'मैं चाहता हूं हमारा देश नंबर वन बने और जब तक नंबर वन ना हो भगवान मुझे मौत ना दें'

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नागपुर (Nagpur) में लोकमत अखबार द्वारा आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली (Delhi) के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (CM Arvind Kejriwal) ने भारतीय जनता पार्टी (BJP) पर जमकर हमला बोला है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी (AAP) के संयोजक अरविन्द केजरीवाल ने बयान देते हुए कहा कि, "हम 2024 का चुनाव हमारा लक्ष्य नहीं, हमारा लक्ष्य देश है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आम आदमी पार्टी की राजनीति के बारे में बात करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि "हम अपना करियर बनाने नहीं बल्कि अपने करियर छोड़ कर आए हैं." उन्होंने कहा कि, "भारत मां के लिए हम राजनीति में आए हैं."

"मैं भगवान से दो ही चीजें मांगता हूं, एक मेरा भारत दुनिया का नंबर वन देश बने दूसरा जब तक मैं भारत को दुनिया का नंबर वन देश नहीं बनाता तब तक मुझे मृत्यु ना दें."
अरविन्द केजरीवाल, मुख्यमंत्री, दिल्ली

अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि हमें चोरी करनी, भ्रष्टाचार करना, दंगा करना, गुंडागिरी करना नहीं आता. लेकिन हमें स्कूल और अस्पताल बनाना आता है.

महाराष्ट्र के विषय में बात करते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, "महाराष्ट्र में सरकारी स्कूलों का हाल बहुत खराब है, पहले दिल्ली में भी ऐसा ही था, लेकिन अब स्थिति बदल गई है. 12वीं क्लास में सरकारी स्कूल के नतीजे 97 प्रतिशत आए हैं. 4 लाख बच्चे प्राइवेट स्कूल से सरकारी स्कूल में आए हैं."

विपक्ष पर हमलावर होते हुए अरविन्द केजरीवाल ने कहा कि, "मुझे दूसरी पार्टी वाले खूब गाली देते हैं, बोलते हैं की हम फ्री देते हैं. लेकिन गरीब को फ्री शिक्षा देता हूं तो क्या गलत करता हूं? अगर गरीब को फ्री ईलाज दे रहा हूं तो क्या गलत है? फ्री में योगा करवाता हूं, बिजली फ्री देते हैं तो बीजेपी वाले बोलते हैं, अब हमने कहा जिसको नहीं चाहिए मत लो फ्री बिजली.

बीजेपी का नाम ना लेते हुए उन्होंने कहा कि, "हम देश के 130 करोड़ जनता का गठबंधन बनाएंगे. पूरे देश मे दंगे कराते हैं, बलात्कार करने वाले की शोभायात्रा निकालते हैं."

पंजाब में नशे का कारण बेरोजगारी - भगवंत मान   

इस कार्यक्रम में पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी मौजूद थे जहां उन्होंने कहा कि पंजाब और देश की सब से बड़ी समस्या भ्रष्टाचार है. हमने पंजाब के पैसे लुटनेवालो को पहचानना शूरु किया है. हमने आते ही भ्रष्टाचार के खिलाफ एंटी करप्शन हेल्पलाइन जारी कर दी.

पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने आगे कहा कि पंजाब को नशे से मुक्त करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बेरोजगारी नशे की सबसे बड़ी समस्या है. भगवंत मान ने कहा कि, "पंजाब में 26,454 सरकारी नौकरी पिछले 50 दिनों मे हमारो सरकार ने दी हैं."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×