ADVERTISEMENTREMOVE AD

करीब 7 घंटे इंतजार के बाद अरविंद केजरीवाल ने दाखिल किया नामांकन

अरविंद केजरीवाल ने अब तक नहीं भरा पर्चा, बीजेपी पर लगाया आरोप

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने आखिरकार अपना नामांकन दाखिल कर लिया है. केजरीवाल ने करीब 7 घंटे इंतजार के बाद अपना पर्चा भरा. उन्हें पहले 20 जनवरी को नामांकन दाखिल करना था, इसके लिए वो सैकडों समर्थकों के साथ रोड शो करने भी निकले, लेकिन तय समय पर नामांकन दफ्तर नहीं पहुंच पाए. जिसके बाद मंगलवार को केजरीवाल नामांकन के लिए पहुंचे, लेकिन वहां पहले से ही कई लोग मौजूद थे. उन्होंने खुद ट्वीट कर बताया था कि उनसे पहले 44 लोग नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंचे थे. लेकिन उनके नामांकन दफ्तर पहुंचने से पहले ही कई लोग इस सीट से नामांकन दाखिल करने पहुंच गए. इसे लेकर आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर आरोप भी लगाया. इसे लेकर आम आदमी पार्टी के नेता सौरभा भारद्वाज ने कहा,

“लगभग 35 लोग आरओ दफ्तर में बैठे हुए हैं. उनके पास नॉमिनेशन के लिए दस्तावेज भी नहीं हैं. लेकिन इसके बावजूद वो कह रहे हैं कि वो अपना नामांकन दाखिल करने आए हैं. वो सीएम अरविंद केजरीवाल को नामांकन दाखिल नहीं करने दे रहे. इन लोगों के पीछे बीजेपी का हाथ है.”
सौरभ भारद्वाज, आप नेता
0

सौरभ भारद्वाज के आरोपों के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने खुद ट्वीट किया. जिसमें उन्होंने बताया कि उनका टोकन नंबर 45 है. केजरीवाल ने लिखा,

"अपना नामांकन दाखिल करने के लिए इंतजार कर रहा हूं. मेरा टोकन नंबर 45 है. यहां कई लोग अपना नामांकन दाखिल करने पहुंचे हैं. मुझे काफी खुशी है कि इतने ज्यादा लोग लोकतंत्र में हिस्सा ले रहे हैं."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

अरविंद केजरीवाल ने लाइन में लगते हुए एक और ट्वीट किया है. उन्होंने अचानक नामांकन भरने वालों को लेकर कहा कि "वो लोग पहली बार नामांकन दाखिल करने आए हैं. पहली बार में गलतियां सबसे होती हैं. इसीलिए हमें उनका हाथ पकड़ना चाहिए. मैं उनके साथ बैठकर इंतजार करने को एन्जॉय कर रहा हूं. ये सब लोग मेरे परिवार का हिस्सा हैं."

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×