ADVERTISEMENTREMOVE AD

केजरीवाल ने क्यों कहा, “पद और टिकट का लालच है तो पार्टी छोड़ दो”  

आप आदमी पार्टी की तरफ से कौन तीन लोग राज्यसभा जाएंगे? इस बात पर छिड़ा हुआ है संग्राम 

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

आप आदमी पार्टी की तरफ से कौन से तीन लोग राज्यसभा जाएंगे? इस सवाल से भले ही अभी पर्दा नहीं उठा हो, लेकिन पार्टी हाईकमान बिना कुछ कहे बड़े नेताओं को मैसेज देने की कोशिश कर रही है.

आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने 2014 में एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू को रीट्वीट किया है. इस इंटरव्यू में केजरीवाल ने उन लोगों को पार्टी छोड़ देने को कहा था जो किसी पद या टिकट की चाहत रखते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जिन-जिन लोगों को देश के लिए काम करना है वे पार्टी में आएं, जिन-जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है, आज पार्टी छोड़कर चले जाएं. वो गलत पार्टी में आ गए हैं.

केजरीवाल ने इस वीडियो को ऐसे वक्त में रीट्वीट किया है जब राज्यसभा सीट से लेकर पार्टी में वर्चस्व की लड़ाई जारी है. केजरीवाल के इस रीट्वीट को पार्टी नेता कुमार विश्वास से भी जोड़ कर देखा जा रहा है.

क्या है रिट्वीट का कुमार विश्वास कनेक्शन

दरअसल कुमार विश्वास पिछले कुछ दिनों से पार्टी में व्यक्ति विशेष को ज्यादा महत्त्व को लेकर बोल रहे हैं. साथ ही गुरुवार को कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी के हेडक्वार्टर पर उन्हें राज्यसभा भेजने की मांग की थी. इसके बाद कुमार विश्वास को अपने समर्थकों से ट्वीट कर कहना पड़ा कि,

मैनें आप सब से सदा कहा है,पहले देश,फिर दल,फिर व्यक्ति. पार्टी मुख्यालय पर जमा कार्यकर्ताओं से निवेदन है कि स्वराज, Back2Basic, पारदर्शिता के मुद्दों के लिए संघर्ष करें. मेरे हित-अहित के लिए नहीं. स्मरण रखिए अभिमन्यु के वध में भी उसकी विजय है.”
0

पांच जनवरी तक नामांकन की आखिरी तारीख

दिल्ली की 3 सीटों पर राज्यसभा सदस्यों का कार्यकाल 27 जनवरी को खत्म हो रहा है. इसी को देखते हुए 16 जनवरी को नए राज्यसभा सांसदों के चुनाव होने हैं. जिसके लिए 5 जनवरी को नामांकन दाखिल करने की आखिरी तारीख है.

मीडिया रिपोर्ट की माने तो दिल्ली के सीएम केजरीवाल और डिप्टी सीएम मनीष सिसोसिया दोनों ही शनिवार से 2 जनवरी तक के लिए छुट्टी पर अंडमान जा रहे हैं. माना जा रहा है वहां से लौटकर वे इस बारे में घोषमा करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×