ADVERTISEMENTREMOVE AD

दिल्ली मेट्रो,DTC बसों में फ्री यात्रा कर पाएंगी महिलाएं- केजरीवाल

बिना केंद्र की मदद लिए दिल्ली सरकार देगी सुविधा

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है. उन्होंने दिल्ली में महिलाओं के लिए डीटीसी, क्लस्टर और मेट्रो में फ्री सफर की घोषणा की है. केजरीवाल ने कहा है इसका पूरा खर्चा दिल्ली सरकार उठाने को तैयार है. ये स्कीम दिल्ली में अगले दो-तीन महीने में शुरू हो जाएगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
दिल्ली में आम आदमी पार्टी ने लोकसभा चुनाव में अपने सातों उम्मीदवार मैदान में उतारे थे, लेकिन पार्टी को बुरी तरह हार का सामना करना पड़ा. अब अगले साल दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने हैं, ऐसे में केजरीवाल का यह मास्टर स्ट्रोक कितना कारगर साबित हो पाता है ये देखना दिलचस्प होगा.
0

सुरक्षित यात्रा के लिए लिया फैसला

आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम केजरीवाल ने कहा कि महिलाओं की सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया गया है. उन्होंने कहा कि महंगे किराए की वजह से महिलाएं मेट्रो आदि का प्रयोग कम करती हैं, इसीलिए उनके सुरक्षित सफर को ध्यान में रखते हुए ये फैसला लिया गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

केंद्र ने नहीं दिया पैसा

अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर केंद्र सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि उन्होंने किराए के लिए पैसा देने से इनकार कर दिया. केजरीवाल ने कहा, 'हमने केंद्र को कहा कि आप टिकट के पैसे मत बढ़ाइए लेकिन वो नहीं माने. हमने उनसे कहा कि हम 50-50 प्रतिशत के पार्टनर हैं, इसीलिए बढ़े हुए किराए में सब्सिडी देते हैं, लेकिन वो नहीं माने. अब दिल्ली सरकार खुद इसका खर्च उठाने जा रही है. हमें इसके लिए किसी के अप्रूवल की जरूरत नहीं है.'

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सक्षम महिलाएं छोड़ें सब्सिडी

अरविंद केजरीवाल ने इस स्कीम के तहत उन महिलाओं से भी अपील की है जो टिकट खरीदने में सक्षम हैं. उन्होंने कहा कि ऐसी कई महिलाएं भी हैं जो ट्रांसपोर्ट के इन साधनों का आसानी से प्रयोग कर टिकट खरीद सकती हैं. उन्हें किसी भी सब्सिडी की जरूरत नहीं है. हम उन सभी महिलाओं से अपील करते हैं कि सब्सिडी लेने की बजाय टिकट खरीदें, जिससे बाकी महिलाओं को फायदा पहुंच पाए. केजरीवाल ने कहा, मैंने अधिकारियों को डीटीसी और मेट्रो को मिलाकर विस्तार में एक प्रपोजल बनाने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया है. जिसके बाद फाइनल होगा कि ये मुफ्त यात्रा की स्कीम कब लागू होगी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×