ADVERTISEMENTREMOVE AD

पर्चा विवादःगौतम की AK को चुनौती,आरोप साबित हुआ तो फांसी लगा लूंगा

केजरीवाल ने कहा- गंभीर को मानहानि का नोटिस भेजेंगे,हम छोड़ने वाले नहीं हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

ईस्ट दिल्ली से आम आदमी पार्टी उम्मीदवार आतिशी से जुड़ा अश्लील पर्चा विवाद बढ़ता जा रहा है. इस विवाद को लेकर बीजेपी और आम आदमी पार्टी में नोंकझोंक तेज होती जा रही है. आम आदमी पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी उम्मीदवार गौतम गंभीर को मानहानि नोटिस भेजने की बात कही है. वहीं, गौतम गंभीर ने आम आदमी पार्टी को चुनौती दी है कि अगर पार्टी यह साबित कर दे कि पर्चे उन्होंने बंटवाए हैं तो वह जनता के सामने आत्महत्या कर लेंगे.

उधर, केजरीवाल ने कहा है कि बीजेपी के लोग हमें ही बदनाम करते हैं और हम पर ही मानहानि का केस करते हैं. हम उनको छोड़ने वाले नहीं हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आरोप साबित हुए तो सरेआम लगा लूंगा फांसी- गंभीर

पर्चा विवाद में गौतम गंभीर ने कहा है कि अगर उन पर लगाए गए आरोप साबित होते हैं तो वह सरेआम फांसी लगा लेंगे. गौतम गंभीर ने ट्वीट किया, ‘‘अरविंद केजरीवाल और आम आदमी पार्टी को मैं चुनौती देता हूं. अगर वो ये साबित कर देते हैं कि उस पर्चे से मेरा कोई भी संबंध है तो मैं सरेआम फांसी लगा लूंगा. नहीं तो केजरीवाल को राजनीति छोड़ देनी चाहिए.’’

BJP सफल औरतों को सहन नहीं कर सकती- केजरीवाल

अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी पर हमला जारी रखते हुए कहा, ‘‘ आतिशी एक पढ़ी लिखी और काबिल महिला हैं. दुनियाभर में उनके शिक्षा के क्षेत्र में किए गए कामों की चर्चा होती है. मुझे समझ नहीं आता कि बीजेपी के लोग एक महिला की उपलब्धियों को सहन क्यों नहीं कर पाते?’’

सीएम केजरीवाल ने गौतम गंभीर को नोटिस भेजने की बात करते हुए कहा..

ये बीजेपी के लोगों की सोच है. बीजेपी के नेता आज भी वही बातें कर रहे हैं जो पैंफ्लेट में लिखी थीं, हमें बदनाम करने के बाद उन्होंने हमें ही मानहानि का नोटिस भेजा है. हम आज ही गौतम गंभीर को नोटिस भेज रहे हैं. हम छोड़ने वाले नहीं हैं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतिशी vs गौतम गंभीर

गुरुवार को आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली से प्रत्याशी आतिशी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया था कि उनके खिलाफ ऐसे पर्चे बंटवाए जा रहे हैं जिनमें उनके खिलाफ अश्लील और झूठी बातें लिखी हैं. आतिशी ने बीजेपी के कैंडिडेट गौतम गंभीर पर पर्चे बंटवाने का आरोप लगाया था.

इसके तुरंत बाद ही बीजेपी के कैंडिडेट ने AAP पर पलटवार करते हुए कहा था कि अगर ये आरोप सिद्ध हो जाते हैं तो वो राजनीति छोड़ देंगे साथ ही गंभीर ने आम आदमी पार्टी नेताओं के खिलाफ मानहानि का नोटिस भी भेजा था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×