AIMIM के साथ मिलकर यूपी चुनाव (UP Assembly Elections 2022) लड़े जाने के कयासों को बीएसपी अध्यक्ष मायावती (Mayawati) ने खारिज कर दिया है. उन्होंने इसे पूरी तरह से झूठा, भ्रामक और निराधार बताया है. अब AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने ये साफ कर दिया है कि उनकी पार्टी की बातचीत ओपी राजभर की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी को छोड़कर किसी भी दूसरी पार्टी के साथ नहीं हो रही है. ओवैसी ने कहा कि AIMIM यूपी विधानसभा चुनाव ओपी राजभर के साथ ‘भागीदारी संकल्प मोर्चा’ बना कर लड़ेंगी.
100 सीटों पर चुनाव लड़ेगी AIMIM
इसी के साथ AIMIM चीफ ओवैसी ने एक बार फिर दोहराया कि उनकी पार्टी राज्य में कुल 100 सीटों पर ही चुनाव में उतरेगी. उम्मीदवार चुने जाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है.
दिसंबर, 2020 में ओवैसी-राजभर की मुलाकात के बाद से ही दोनों ही पार्टियों के बीच गठबंधन के कयास लगाए जाने लगे थे. दिसंबर 2019 में ओमप्रकाश राजभर ने भागीदारी संकल्प मोर्चे का गठन किया था. तब केवल पांच दल इसमें शामिल थे.
भागीदारी संकल्प मोर्चे में अब 8 दल बताए जाते हैं. इसमें राष्ट्रीय अध्यक्ष जन अधिकार पार्टी के बाबू सिंह कुशवाहा, राष्ट्रीय अध्यक्ष अपना दल कृष्णा पटेल, भारत माता पार्टी रामसागर बिंद, राष्ट्र उदय पार्टी बाबू रामपाल, राष्ट्रीय भागीदारी पार्टी (पी) प्रेमचंद प्रजापति, भारतीय वंचित समाज पार्टी रामकरण कश्यप और AIMIM हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)