ADVERTISEMENTREMOVE AD

कश्मीर में हालात सामान्य नहीं, टॉर्चर किए जा रहे हैं बच्चेः ओवैसी

चीफ जस्टिस ने कहा कि कश्मीर में सब नॉर्मल नहीं है खुद भी जाउंगा

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन (AIMIM) के अध्यक्ष और हैदराबाद से लोकसभा सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं हैं. उन्होंने कहा कि कश्मीर में किशोरों को हिरासत में लेकर उन्हें लॉकअप में टॉर्चर किया जा रहा है. ओवैसी ने ये बात सुप्रीम कोर्ट की ओर से कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने की इजाजत देने के बाद कही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
‘‘14 साल के लड़कों को हिरासत में लिया जा रहा है. उनको लॉकअप में बंद करने के बाद बुरी तरह से पीटा जा रहा है बाद में इन्सपेक्टर के द्वारा माता-पिता को सौंपा जाता है. वहां किसी प्रकार से जुवेनाइल जस्टिस कानून का पालन नहीं हो रहा है और जो जुवेनाइल सेंटर हैं उनकी क्षमता 100 बच्चों की है लेकिन वहां 500 बच्चे हैं.’’
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM नेता

गुलाम नबी आजाद के कश्मीर जाने पर भी बोले ओवैसी

‘‘जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री गुलाम नबी आजाद को क्यों आज जम्मू-कश्मीर जाने के लिए सुप्रीम कोर्ट से इजाजत लेने की जरूरत पड़ रही है? इससे पता चलता है कि कश्मीर में हालात सामान्य नहीं है. अगर सरकार कहती है कि वहां सब कुछ नॉर्मल है तो फिर वहां राजनीति क्यों नहीं की जा सकती? ’’
असदुद्दीन ओवैसी, AIMIM नेता

सुप्रीम कोर्ट ने दी गुलाम नबी आजाद को कश्मीर जाने की इजाजत

जम्मू-कश्मीर से राज्यसभा सांसद गुलाम नबी आजाद ने अगस्त में 3 बार अपने गृह राज्य का दौरा करने की कोशिश की, लेकिन हर बार प्रशासन ने उन्हें एयरपोर्ट से ही वापस लौटा दिया. जिसके बाद उन्हें कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा. अब सुप्रीम कोर्ट ने गुलाम नबी आजाद को जम्मू-कश्मीर जाने की इजाजत दे दी है.

सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें अनंतनाग, बारामूला और श्रीनगर जाने की इजाजत दी है. लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें किसी भी राजनीतिक सभा को संबोधित करने की इजाजत नहीं दी है.

बता दें, अपने हलफनामे में पहले ही गुलाम नबी आजाद की तरफ से अदालत को भरोसा दिलाया गया था कि इस दौरान वह कोई रैली नहीं करेंगे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×