ADVERTISEMENTREMOVE AD

ओवैसी बोले-कश्मीर जाने की कोशिश करूंगा तो तुरंत हो जाऊंगा गिरफ्तार

ओवैसी ने कश्मीर के हालात पर उठाए सवाल

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

विदेशी राजदूतों की हालिया जम्मू-कश्मीर यात्रा को लेकर नरेन्द्र मोदी सरकार पर हमला बोलते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि अगर उन्होंने कश्मीर जाने का नाम भी लिया तो उन्हें हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. कश्मीर से आर्टिकल 370 खत्म करने के केन्द्र के फैसले की आलोचना करते हुए हैदराबाद के सांसद ने कहा कि तभी से (पांच अगस्त से) कश्मीर में इंटरनेट सेवा नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी सरकार की गलती

तेलंगाना में होने वाले शहरी निकाय चुनावों के लिए नारायणपेट जिले में एक रैली के दौरान ओवौसी ने कहा कि आर्टिकल 370 के ज्यादातर प्रावधानों को खत्म करना केन्द्र की दूसरी सबसे बड़ी गलती है. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार की पहली गलती जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री शेख अब्दुल्ला की गिरफ्तारी थी. ओवैसी ने आगे कहा,

“आर्टिकल 370 हटे 5-6 महीने हो चुके हैं, लेकिन अभी भी इंटरनेट सेवा बाधित है. प्रधानमंत्री (नरेन्द्र मोदी) ने बड़ी-बड़ी बातें की है, और कहा है कि वहां विकास होगा, जैसे कि पहले कश्मीर में कुछ नहीं हो रहा था.”
असदुद्दीन ओवैसी

सिर्फ विदेशी राजनयिक जा सकते हैं कश्मीर

ओवैसी ने विदेशी राजनयिकों के कश्मीर दौरे को लेकर कहा, ‘‘मोदी सरकार विदेशी राजदूतों को कश्मीर लेकर गई और कश्मीर की शांति उन्हें दिखाई. लेकिन, अगर मैं कह दूं कि मुझे कश्मीर जाना है कि सीआईएसएफ वाले मुझे हैदराबाद हवाई अड्डे पर ही गिरफ्तार कर लेंगे. मैंने भारतीय संविधान की शपथ ली है, लेकिन मैं वहां नहीं जा सकता, पर अमेरिका और अन्य देशों के विदेशी राजदूत वहां जा सकते हैं.’’

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×