ADVERTISEMENTREMOVE AD

हिंदू कभी जिन्ना नहीं हो सकता, हमेशा सेक्युलर रहा है- असम BJP नेता

हेमंत बिस्वा ने कहा कि 5 लाख से ऊपर एक भी व्यक्ति को नहीं मिलेगी नागरिकता

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

असम के वित्त मंत्री और बीजेपी नेता हेमंत बिस्वा सरमा ने नागरिकता कानून को लेकर एक बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि असम में अगर 5 लाख से ऊपर एक भी व्यक्ति को नागरिकता मिली तो वो राजनीति छोड़ देंगें. उन्होंने ये भी कहा कि कोई हिंदू जिन्ना नहीं हो सकता है. क्योंकि वो किसी पर हमला नहीं कर सकता है. बिस्वा ने मुस्लिम आबादी बढ़ने को लेकर कहा कि कोई अजमल और उनके बेटे या फिर उनके पोते असम के अगले सीएम हो सकते हैं और इसे कोई रोक नहीं सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी नेता ने कहा कि हिंदू सेक्युलर होता है वो किसी पर कभी भी हमला नहीं कर सकता है. उन्होंने असम विधानसभा के स्पेशल सेशन के दौरान ये बात कही. उन्होंने कहा कि नागरिकता कानून असम संधि को किसी भी तरह नुकसान नहीं पहुंचाएगा. बिस्वा ने आगे कहा,

“मैं राजनीति से इस्तीफा दे दूंगा अगर पांच लाख से ऊपर एक भी व्यक्ति को नागरिकता दी गई. अगर ऐसा होता है तो असम सरकार इसकी जिम्मेदारी लेती है. कोई हिंदू जिन्ना नहीं हो सकता है. किसी भी हिंदू राजा ने कोई मंदिर या मस्जिद नहीं तोड़ी थी. हिंदू हमेशा से सेक्युलर रहा है और किसी पर हमला नहीं कर सकता है.”
हेमंत बिस्वा सरमा, बीजेपी नेता

बता दें कि राज्यसभा में विधेयक के पारित होने पर असम और त्रिपुरा सहित अन्य पूर्वोत्तर राज्यों में विरोध प्रदर्शन शुरू हो गए थे. हजारों लोग कर्फ्यू का उल्लंघन कर नागरिकता विधेयक के खिलाफ सड़कों पर उतरे. प्रदर्शनकारियों पर पुलिस की ओर से की गई गोलीबारी में कम से कम दो लोगों की मौत हुई है. यहां हालात इस कदर पहुंच चुके थे कि आर्मी को तैनात करना पड़ा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×