ADVERTISEMENTREMOVE AD

असम के मंत्रीजी के बोल, ‘पाप करने से हो जाता है कैंसर’

उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. सियासी पार्टियों ने इस बयान की जमकर आलोचना की है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

'पाप किए जाने के बाद ईश्वर न्याय करते हैं तो कैंसर हो जाता है', ये कहना असम के स्वास्थ्य मंत्री हेमंत बिस्वा सरमा का है. उनके इस बयान के बाद विवाद खड़ा हो गया है. सियासी पार्टियों ने इस बयान की जमकर आलोचना की है. साथ ही कैंसर पीड़ित इसे अपमानित करना बता रहे हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बयान की हो रही है कड़ी आलोचना

इस बयान पर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने ट्विटर पर आपत्ति जताई, जिसके बाद सरमा ने सफाई भी पेश की है. सफाई देते- देते उन्होंने कांग्रेस पर तंज भी कसा है. उन्होंने कहा कि हिंदू धर्म में कर्म और उसके फल पर भरोसा किया जाता है. आपकी पार्टी हिंदू दर्शन पर बात करती है या नहीं, हमें नहीं पता.

सरमा ने शिक्षकों को नियुक्ति पत्र देने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, जब हम पाप करते हैं तो भगवान हमें सजा देता है. कई बार हम देखते हैं कि युवाओं को कैंसर हो गया या कोई युवा हादसे का शिकार हो गया है. अगर आप बैकग्राउंड देखेंगे तो आपको पता चलेगा कि ये ईश्वर का न्याय है और कुछ नहीं. हमें ईश्वर के न्याय का सामना करना होगा.

इन टिप्पणियों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेसी नेता देबब्रत साइकिया ने कहा, ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि स्वास्थ्य मंत्री ने कैंसर के मरीजों की भावनाओं को ठेस पहुंचाने वाली टिप्पणियां कीं. क्योंकि ये टिप्पणी सार्वजनिक रूप से की है, मंत्री को इसके लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगनी चाहिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×