ADVERTISEMENTREMOVE AD

गुजरात चुनाव में कांग्रेस का अखिलेश समर्थन करेंगे, क्या असर होगा?

अखिलेश यादव की गुजरात चुनाव और मोदी सरकार से मुकाबले की ये कैसी स्ट्रैटेजी

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो अखिलेश यादव ने गुजरात में बीजेपी के खिलाफ विधानसभा चुनाव में उतरे नौजवानों को समर्थन देने का ऐलान किया है. अखिलेश ने कहा कि उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को बीजेपी के खिलाफ चुनाव में उतर रही कांग्रेस, हार्दिक पटेल और जिग्नेश मेवाणी को समर्थन देने के निर्देश दिए हैं.

चुनाव में समाजवादी पार्टी के चार उम्मीदवारों को उतार रहे अखिलेश यादव ने कहा-

कांग्रेस, हार्दिक पटेल और जिग्नेश गुजरात में परिवर्तन लाने में जुटे हैं और अगर नौजवान परिवर्तन ला रहे हों, तो मुझसे ज्यादा खुशी किसे होगी. मेरी पार्टी के चार उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं, अगर कांग्रेस को लगे चार सीटें उनका नुकसान कर रहीं हैं तो हम एक सीट पर ही लड़ जाएंगे. मैंने कार्यकर्ताओं से कहा है कि कांग्रेस, जिग्नेश और हार्दिक की मदद करो.
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘गुजरात में पौधा लगाने आया हूं’

अखिलेश यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कहा कि गुजरात में उनकी पार्टी ने चार प्रत्याशियों को उतारा है. पार्टी के चार प्रत्याशी गुजरात में पौधे के तौर पर रोपने आया हूं. आने वाले वक्त में यही पौधा, पेड़ बनेगा और गुजरात को फल देगा.

बीजेपी के लोगों से सावधान रहे गुजरात

समाजवादी पार्टी सुप्रीमो ने कहा कि गुजरात की जनता को बीजेपी से सावधान रहना चाहिए, क्योंकि वह झूठा प्रचार करने और झूठ बोलने में माहिर है.

बीजेपी ने यूपी में झूठा प्रचार किया. समाज में खाई पैदा कर दी. सभी जातियों को कह दिया कि सूबे में तुम्हारी जाति का सीएम बनेगा. पटेल, बघेल, मौर्य सभी जातियों को यही बोला. लेकिन सरप्राइज में हमें ऐसे सीएम मिले. नोटबंदी को लेकर झूठ बोला. गरीबों को लगा कि उनके अकाउंट नोटों से भर जाएंगे. लेकिन अकाउंट खाली हैं..नोटबंदी से कई लोगों की जानें चली गईं. किसानों को लेकर झूठ बोलते हैं कि सभी वादे पूरे कर दिए. मूंगफली और आलू किसान, गन्ना किसान खुश हैं. लेकिन सब झूठ है.
अखिलेश यादव, अध्यक्ष, समाजवादी पार्टी
0

गुजरात का गुस्सा वोट में बदलेगा

अखिलेश यादव ने कहा कि किसानों और व्यापारियों में बहुत गुस्सा है. यही गुस्सा वोट में बदलेगा और यहीं से बदलाव की शुरुआत होगी. उन्होंने कहा कि नोटबंदी और जीएसटी ने व्यापार और बाजार को ध्वस्त कर दिया. नोटबंदी ने नौकरियां छीन लीं और जीएसटी ने व्यापारियों को बर्बाद कर दिया.

अखिलेश ने कहा कि जीएसटी में सरकार की ओर से बार-बार बदलाव किया जाना बताता है कि ये फैसला सोच समझ के नहीं लिया गया था. अखिलेश ने गुजरात की जनता से अपील करते हुए कहा कि बीजेपी ने यूपी को बर्बाद कर दिया लेकिन अब गुजरात में ऐसा मत होने देना.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×