ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या जमीन विवाद: प्रियंका के आरोप पर बीजेपी बोली- पहले ही दिए जांच के आदेश

अयोध्या जमीन विवाद पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के आरोपों के बाद बीजेपी (BJP) की तरफ से सफाई दी गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

अयोध्या जमीन विवाद पर कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के आरोपों के बाद बीजेपी (BJP) की तरफ से सफाई दी गई है. यूपी के कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह ने कहा-

जो भी अयोध्या के अंदर अवैध काम हुआ है, जो भी न्यूज आया है, उसके बारे में पता चलते ही मुख्यमंत्री जी ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए है. एक कमेटी बनाकर 7 दिन में उसकी रिपोर्ट मांगी है, अगर अयोध्या की जमीन पर कोई भी गलत काम किया गया होगा कि सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बता दें कि अयोध्या में जमीन घोटाले का आरोप लगाते हुए कांग्रेस नेता प्रियंका गाधी गुरुवार को प्रेस कांफ्रेस कर कहा-

राम मंदिर निर्माण ट्रस्ट ने जमीन की खरीद में भ्रष्टाचार किया है. अयोध्या में दलितों की ऐसी जमीनें भी खरीदीं गईं, जो खरीदने योग्य हीं नहीं थी.

प्रियंका ने मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में कराने की मांग की. प्रियंका ने कहा,''मामले में यूपी सरकार ने डीएम स्तर के अधिकारी से कराने की बात की जा रही है. इसकी जांच सुप्रीम कोर्ट से कराई जानी चाहिए.''

बता दें कि एक मीडिया रिपोर्ट में इस बात का खुलासा हुआ था कि राम मंदिर विवाद पर फैसले के केवल कुछ दिन पहले या फिर फैसला आने के तुरंत बाद कई नेताओं-अधिकारियों ने औने-पौने दाम पर जमीन खरीदी दी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×