ADVERTISEMENTREMOVE AD

अयोध्या मामले में फैसले को लेकर BJP सांसद के बयान पर छिड़ा विवाद

कांग्रेस ने की बीजेपी सांसद से माफी की मांग

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

गुजरात के भरूच से बीजेपी सांसद मनसुख वसावा ने गुरुवार को दावा किया कि राम जन्मभूमि विवाद मामले में सुप्रीम कोर्ट ने ‘हमारे पक्ष में’ फैसला इसलिए दिया, क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है.

कांग्रेस ने इसकी निंदा की है और वसावा से माफी मांगने को कहा है. कांग्रेस ने वसावा पर सांप्रदायिक तनाव भड़काने का आरोप लगाया है. हालांकि, वसावा ने बाद में कहा कि वह केवल यह बताना चाह रहे थे कि 9 नवंबर को सुप्रीम कोर्ट का फैसला आने के बाद बीजेपी सरकार (केंद्र में) किस तरह कानून व्यवस्था को संभालने में सफल रही.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सांसद के किस बयान पर छिड़ा विवाद?

भरूच में गुरुवार को एक जनसभा को संबोधित करते हुए बीजेपी सांसद वसावा ने कहा, ‘सुप्रीम कोर्ट को हमारे पक्ष में ही फैसला देना था क्योंकि केंद्र में बीजेपी की सरकार है.’

उन्होंने कहा-

“राम जन्मभूमि मुद्दा बहुत पुराना था. इतने साल गुजर गए. यहां तक की भारत की स्वतंत्रता के पहले से राम जन्मभूमि आंदोलन चल रहा था. बहुत से लोग शहीद हुए और बहुत सारे लोगों ने (विवादित स्थल पर राम मंदिर निर्माण को लेकर) आंदोलन में भाग लिया.”  
0

कांग्रेस ने की माफी की मांग

शुक्रवार को बीजेपी सांसद के भाषण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. भरूच कांग्रेस अध्यक्ष परिमल सिंह राणा ने वसावा को आड़े हाथ लेते हुए उनसे माफी की मांग की.

“यह दावा कर कि फैसला इसलिए दिया क्योंकि केंद्र में बीजेपी है, क्या वसावा सांप्रदायिक तनाव भड़काना चाहते थे? हम उनके बयान की निंदा करते हैं और उनसे माफी की मांग करते हैं.”  
परिमल सिंह राणा, कांग्रेस नेता
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विवाद छिड़ने पर वसावा ने दी सफाई

बाद में शुक्रवार को वसावा ने विवाद को शांत करने की कोशिश करते हुए कहा कि वह केवल यह रेखांकित कर रहे थे फैसले के बाद बीजेपी ने किस तरह से कानून व्यवस्था की स्थिति संभाली.

उन्होंने कहा “आप इसकी कल्पना कर सकते हैं कि अगर बीजेपी उत्तर प्रदेश और केंद्र में सत्ता में नहीं होती तो क्या स्थिति होती? कई स्थानों पर हिंसा भड़क सकती थी, लेकिन जबसे बीजेपी सत्ता में है ऐसी कोई घटना नहीं हुई. बीजेपी की सरकार होने के कारण फैसला आने के बाद माहौल शांतिपूर्ण रहा.”

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×