ADVERTISEMENTREMOVE AD

कोर्ट के नोटिसों से पटा आजम खान के घर का गेट,80 से ज्यादा केस दर्ज

पुलिस ने आजम खान के घर के बाहर चिपकाए कोर्ट के नोटिस

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान की मुश्किलें कम होती नजर नहीं आ रही हैं. आजम खान के खिलाफ केसों की संख्या में लगातार इजाफा होता जा रहा है. अब रामपुर में उनके घर के बाहर से एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जिसे देखकर उनके विरोधियों को हमला बोलने का एक और मौका मिल जाएगा. दरअसल आजम खान के घर के गेट पर कोर्ट के कई नोटिस चिपका दिए गए हैं.

आजम खान पर कई ऐसे केस दर्ज हैं, जिनकी वजह से उन्हें कोर्ट के चक्कर काटने पड़ रहे हैं. इसी के चलते पुलिस थाने से एक अधिकारी ने आकर आजम खान के घर के बाहर मेन गेट पर एक साथ कई नोटिस चिपका दिए. उनके गेट पर चिपकाए गए नोटिसों की संख्या करीब 20 से भी ज्यादा है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी और बेटे के नाम भी शामिल

आजम खान के घर के गेट पर जो नोटिस चिपकाए गए हैं, उनमें उनके बेटे और पत्नी के नाम भी कुछ नोटिस शामिल हैं. बता दें कि आजम के बेटे अब्दुल्ला आजम और पत्नी तजीन फातिमा पर भी मामले दर्ज किए गए हैं. आजम खान पर कुल 80 से भी ज्यादा केस दर्ज हैं. उन पर जमीन हड़पने को लेकर सबसे ज्यादा केस दर्ज हुए हैं.

आजम खान के खिलाफ जमीन कब्जे से संबंधित कई केस दर्ज किए गए थे. उनके खिलाफ 26 किसानों ने जमीन हड़पने के आरोप लगाए थे. इसके बाद पीडब्ल्यू ने एसडीएम कोर्ट में शिकायत दर्ज कराई थी. इन केसों में उनकी जौहर यूनिवर्सिटी के नजदीक किसानों की जमीन हड़पने का आरोप है.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

पत्नी पर बिजली चोरी का आरोप

आजम खान की पत्नी पर बिजली चोरी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. आजम और उनकी पत्नी राज्यसभा सदस्य डॉ. तजीन फातिमा के रिसॉर्ट हमसफर में बिजली और पानी की चोरी पकड़ी गई थी. इस पर तजीन के खिलाफ बिजली चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई.

बीजेपी नेता आकाश सक्सेना ने कलेक्टर आन्जनेय कुमार सिंह से शिकायत की थी कि आजम खान के रिसॉर्ट में बिजली चोरी की जा रही है. सरकारी धन से दो नलकूप लगे हैं. इनसे पानी की सप्लाई सिर्फ रिसॉर्ट और खेतों के लिए की जाती है. रिसॉर्ट में 50 से ज्यादा एसी लगे हैं लेकिन कनेक्शन सिर्फ पांच किलोवाट का है. इसके बाद डीएम के आदेश पर सिंचाई और बिजली विभाग के अफसरों की टीम ने उपजिलाधिकारी प्रेम प्रकाश तिवारी के नेतृत्व में गुरुवार को रिसॉर्ट में छापा मारा. जहां शिकायत सही पाई गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×