ADVERTISEMENTREMOVE AD

बुलंदशहर गैंगरेप केस पर आजम का विवादित बयान, अखिलेश नाराज

बयान से UP के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी खफा बताए जा रहे हैं, हंगामा मचने के बाद आजम ने दी सफाई.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हमेशा अपने बयानों से चर्चा में बने रहने वाले यूपी के मंत्री आजम खान ने एक बार फिर चौंकाने वाला बयान दिया है.

मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आजम खान ने बुलंदशहर गैंगरेप मामले को विपक्ष की साजिश करार दिया है.

इस बारे में आजम ने कहा,

हमें यह जांच करानी चाहिए कि कहीं यह मामला ( बुलंदशहर रेप मामला) राजनीति से तो प्रेरित हो कर सरकार को बदनाम करने की साजिश तो नहीं है. इस समय विपक्ष किसी भी हद तक गिर सकता है.
आजम खान

आजम खान के इस बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव खफा बताए जा रहे हैं. रिपोर्टों के मुताबिक, इस बयान के चलते आजम खान को तलब किया जा सकता है.

क्या है मामला?

बीती 29 जुलाई की रात को नोएडा सेक्टर 68 में रहने वाला एक परिवार शाहजहांपुर जा रहा था. बुलंदशहर के पास आरोपियों ने उनकी कार को रोकी और उनके साथ लूटपाट की. दिल दहला देने वाली घटना में आरोपियों ने मां-बेटी के साथ गैंगरेप किया था. मामले को लेकर यूपी सरकार की काफी बदनामी हुई थी. इसी मामले में अब आजम खान ने यह बयान दिया है.

पढ़ें ये भी: बुलंदशहरः मां-बेटी के साथ गैंगरेप, हिरासत में 15 संदिग्ध

अब पलटे आजम

अपने बयान पर सफाई देते हुए आजम खान ने कहा कि उन्होंने कभी नहीं कहा कि ये विरोधियों की साजिश है. उनके मुताबिक, उन्होंने कहा था कि यूपी में चुनाव करीब है और इतनी सारी घटनाएं जो हो रही हैं, इनकी जांच जरूरी है.

बुलंदशहर रेप मामले पर गृह मंत्रालय ने भी संज्ञान लिया था. मामला लोकसभा में भी गूंजा था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×