ADVERTISEMENTREMOVE AD

बबीता फोगाट ने हरियाणा पुलिस से दिया इस्तीफा,बताई ये वजह 

बबीता फोगाट ने कहा कि अगर वह पुलिस में रहते हुए पार्टी में रहेंगी तो हितों का संघर्ष पैदा हो सकता है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

हरियाणा पुलिस ने इंटरनेशनल रेसलर बबीता फोगाट का इस्तीफा मंजूर कर लिया है. बीजेपी में शामिल होने के एक महीने बाद बबीता ने हरियाणा पुलिस में अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. बबीता ने कहा कि वह पार्टी ज्वाइन कर चुकी थीं. पार्टी में शामिल होने के लिए नौकरी से इस्तीफा देना होता है ताकि 'कॉन्फ्लिक्ट ऑफ इंटरेस्ट' न पैदा हो.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले महीने पिता के साथ बीजेपी में शामिल हुई थीं बबीता

बबीता और उनके पिता महावीर फोगाट पिछले महीने खेल मंत्री किरन रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गए थे. महावीर और बबीता फोगाट ने जम्मू कश्मीर में अनुच्छेद 370 को समाप्त करने के निर्णय के लिये प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तारीफ की थी. अर्जुन पुरस्कार विजेता बबीता ने संवाददाताओं से कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने जम्मू-कश्मीर के विशेष प्रावधान को समाप्त करके इतिहास रचा है. उन्होंने यह भी कहा कि वह मोदी की बड़ी प्रशंसक हैं . द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त महावीर फोगाट ने कहा कि मोदी बड़े फैसले करने में सक्षम हैं

रिजिजू ने कहा था कि उनके पिता महावीर फोगाट अनुकरणीय हैं, जिन्होंने अपनी पुत्रियों को कोचिंग दी और उन्हें विश्व स्तरीय खिलाड़ी बनाया .उन्होंने कहा था कि महावीर जी देश के लिए मिसाल हैं. उन्होंने चैम्पियन्स पैदा किए. वह उनका खेल मंत्रालय की ओर से अभिनंदन करते हैं. उन्होंने कहा कि बबीता युवा हैं और उन्होंने दुनिया की हर कुश्ती चैम्पियनशिप में भारत का झंडा लहराया. अभी भी वह काफी सक्रिय हैं.

बबीता फोगाट ने कहा कि अगर वह पुलिस में रहते हुए पार्टी में रहेंगी तो हितों का संघर्ष पैदा हो सकता है
अगस्त, 2019 में बबीता फोगाट किरन रिजिजू की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हो गई थीं
(फोटो : पीटीआई ) 
0

फिल्म दंगल से सुर्खियों में आया था फोगाट परिवार

फोगाट परिवार का नाम हिंदी फिल्म दंगल की अभूतपूर्व सफलता के बाद सुखियों में आया . इसकी कहानी उन पर आधारित थी. बबीता ने हाल ही में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर के समर्थन में ट्वीट किया था. कश्मीर से बहू लाए जाने वाले खट्टर के विवादित बयान पर बबीता ने कहा था कि मुख्यमंत्री ने ऐसा कुछ नहीं कहा जो महिलाओं को गलत तरीके से पेश करता हो. साथ ही बबीता ने मीडिया से अनुरोध किया कि मुख्यमंत्री के बयान को गलत तरीके से जनता के सामने पेश न किया जाए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ये भी पढ़ें : हरियाणा: हुड्डा की रैली के पोस्टर से राहुल, सोनिया की फोटो नदारद

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×