पूर्व केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) हाल ही में ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) की तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए. लेकिन अब पार्टी में शामिल होने के बाद पहली बार सुप्रियो ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से मुलाकात की. दोनों के बीच काफी देर तक चली इस मुलाकात के बाद सुप्रियो ने ममता का धन्यवाद दिया.
दीदी से मिलकर हुई खुशी- सुप्रियो
बाबुल सुप्रियो ने ममता बनर्जी से मुलाकात के बाद कहा कि,
"मुझे दीदी से मिलकर बहुत खुशी हुई है. टीएमसी परिवार में इतने सम्मान और स्नेह से मेरा स्वागत करने के लिए मैं दीदी और अभिषेक बनर्जी को धन्यवाद करता हूं. उन्होंने मुझे पूरे मन से काम करने के लिए कहा है."
ममता बनर्जी के मुलाकात के बाद अब बाबुल सुप्रियो टीएमसी में मिली जिम्मेदारियों को निभाएंगे. उनके मुताबिक ममता बनर्जी ने उन्हें पार्टी में काम करने के लिए शुभकामनाएं दी हैं. सुप्रियो ने कहा कि टीएमसी परिवार में जिस तरह उनका स्वागत हुआ है, उससे वो काफी ज्यादा खुश हैं.
बीजेपी से नाराजगी के बाद बदली पार्टी
बता दें कि बाबुल सुप्रियो पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनावों से ही बीजेपी से नाराज चल रहे थे. क्योंकि उनका और समर्थकों का कहना था कि बीजेपी सुप्रियो को साइड लाइन करने की कोशिश कर रही है. साथ ही सुवेंदु अधिकारी के बीजेपी में शामिल होने के बाद सुप्रियो और ज्यादा अपमानित महसूस करने लगे. आखिरकार उन्होंने बीजेपी छोड़ने का फैसला किया और अब ममता के खेमे में शामिल हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)