ADVERTISEMENTREMOVE AD

बाबुल सुप्रियो ने BJP MP पद से दिया इस्तीफा,बोले-पार्टी छोड़ते वक्त दिल व्यथित

Babul Supriyo बीजेपी के टिकट पर आसनसोल के सांसद चुने गए थे और वह अब बीजेपी में नहीं हैं.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बाबुल सुप्रियो (Babul Supriyo) ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को सांसद के तौर पर इस्तीफा सौंप दिया है. इस्तीफा देने के बाद बाबुल सुप्रियो ने कहा-

जिस पार्टी के लिए मैंने 7 साल मेहनत की तो पार्टी छोड़ते वक्त दिल व्यथित था. मैं PM नरेंद्र मोदी, अमित शाह, जे.पी. नड्डा और राजनाथ सिंह का आभार व्यक्त करता हूं.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

हाल ही में तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो के मंगलवार को आसनसोल के सांसद पद से इस्तीफा दिया.

इससे पहले, तृणमूल कांग्रेस में शामिल होने के ठीक बाद सुप्रियो ने स्पष्ट कर दिया था कि वह सांसद पद पर नहीं रहेंगे, क्योंकि यह अनैतिक होगा. वह बीजेपी के टिकट पर आसनसोल के सांसद चुने गए थे और वह अब बीजेपी में नहीं हैं.

18 सितंबर को तृणमूल कांग्रेस में शामिल हुए सुप्रियो ने पहले घोषणा की थी कि अध्यक्ष से मिलने के बाद वह इस्तीफा दे देंगे.
0

हालांकि कुछ उदाहरण ऐसे भी हैं कि सांसद और विधायक पार्टी छोड़ने के बाद भी अपना पद नहीं छोड़ते हैं. बाबुल दो बार आसनसोल संसदीय क्षेत्र से जीते - 2014 में और 2019 में, वह नरेंद्र मोदी मंत्रालय में केंद्रीय राज्यमंत्री भी बने, लेकिन चीजें दूसरी तरफ जाने लगीं और उन्हें कैबिनेट फेरबदल में हटा दिया गया.

उसके बाद उन्होंने रातों-रात राजनीति छोड़ने का ऐलान कर दिया और कुछ ही दिनों में वह टीएमसी में शामिल हो गए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×