ADVERTISEMENTREMOVE AD

बदायूं से BJP उम्मीदवार बोलीं-कोई गुंडा बना तो मैं गुंडी बन जाऊंगी

बीजेपी ने बदायूं लोकसभा सीट से स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी संघमित्रा मौर्य को उम्मीदवार घोषित किया है

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव के प्रचार के बीच राजनीतिक दलों के नेताओं और उम्मीदवारों के बेतुके बयान सुनने को मिल रहे हैं. ताजा बयान उत्तर प्रदेश की बदायूं लोकसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य का आया है.

राज्य सरकार में मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी और बीजेपी उम्मीदवार संघमित्रा मौर्य ने एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने के दौरान कहा कि उनसे बड़ी 'गुंडी' कोई नहीं है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनावी सभा में संघमित्रा का बेतुका बयान?

बदायूं में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए संघमित्रा ने जनता से चुनाव जीतने के लिए उनका आशीर्वाद मांगा. साथ ही उन्होंने लोगों को आश्वस्त किया कि अगर उनके बीच कोई गुंडागर्दी करने आएगा तो वो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी बन जाएगी.

संघमित्रा ने कहा-

‘अपना आशीर्वाद मुझे दें, अगर आपके बीच कोई दादागीरी या गुंडागर्दी करने आता है या किसी ने आपके सम्मान, स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने की कोशिश की तो उन गुंडों से भी बड़ी गुंडी संघमित्रा बन जाएगी.’
संघमित्रा मौर्य, बीजेपी उम्मीदवार, बदायूं 

संघमित्रा मौर्या के बयान वाला ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

0
ADVERTISEMENTREMOVE AD

कौन हैं संघमित्रा मौर्य?

संघमित्रा मौर्य उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य की बेटी हैं. बीजेपी ने उन्हें बदायूं से अपना उम्मीदवार बनाया है. बदायूं को समाजवादी पार्टी का मजबूत गढ़ माना जाता है. इस सीट से वर्तमान में समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव के भतीजे धर्मेंद्र यादव सांसद हैं.

संघमित्रा मौर्य ने इससे पहले साल 2014 के लोकसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के टिकट पर यूपी की मैनपुरी सीट से मुलायम सिंह यादव के खिलाफ चुनाव लड़ा था. उस समय उनके पिता स्वामी प्रसाद मौर्य बीएसपी में थे.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×