बीजेपी की बागी नेता और उत्तर प्रदेश के बहराइच से सांसद सावित्रीबाई फुले शनिवार को कांग्रेस में शामिल हो गईं. सावित्री ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, महासचिव-प्रभारी (पूर्वी उत्तर प्रदेश) प्रियंका गांधी वाड्रा और महासचिव-प्रभारी (पश्चिमी उत्तर प्रदेश) ज्योतिरादित्य सिंधिया की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ली.
सावित्रीबाई फुले के साथ ही फतेहपुर से पूर्व सांसद राकेश सचान भी कांग्रेस में शामिल हुए. कांग्रेस की ओर से जारी बयान में कहा गया, "कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की मौजूदगी में शनिवार को सावित्रीबाई फुले और राकेश सचान कांग्रेस परिवार का हिस्सा बन गए.''
पार्टी ने कहा, ''प्रियंका गांधी वाड्रा और ज्योतिरदित्य सिंधिया ने दोनों नेताओं का कांग्रेस परिवार में स्वागत किया.''
2014 लोकसभा चुनाव में सावित्रीबाई बीजेपी के टिकट पर बहराइच से निर्वाचित हुई थीं. पिछले साल दिसंबर में उन्होंने बीजेपी पर अपनी उपेक्षा करने और समाज में बंटवारे की राजनीति करने का आरोप लगाते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)