ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार उपचुनाव: मतदान के बाद 48 घंटे तक Exit Poll पर बैन

उपचुनाव की इन दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 2 नवंबर को होनी है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार (Bihar) में 30 अक्टूबर को तारापुर (Tarapur) और कुशेश्वरस्थान (Kusheshwarasthan) विधानसभा उपचुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बड़ा फैसला लिया है. एएनआई की एक रिपोर्ट के मुताबिक आयोग ने बुधवार को मतदान खत्म होने के 48 घंटे तक एग्जिट पोल दिखाने पर बैन लगा दिया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
चुनाव आयोग (Election Commission) ने इस बात की घोषणा प्रेस रिलीज में की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रेस रिलीज में मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि तारापुर और कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्रों में उपचुनाव 30 अक्टूबर को निर्धारित हैं.

इसमें कहा गया कि इस चुनाव से संबंधित एग्जिट पोल को प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया मतदान पूरे होने के 48 घंटे तक की अवधि में नहीं दिखा सकते हैं.

उपचुनाव की इन दोनों सीटों पर वोटों की गिनती 2 नवंबर को होनी है.

आपको बता दें कि 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में एनडीए को कुल 125 सीटें मिली थीं और महागठबंधन के हिस्से में 110 सीटें आयी थीं. बाद में एनडीए को बीएसपी, एलजेपी और निर्दलीय विधायकों का समर्थान मिल गया और आंकड़ा 128 पहुंच गया.

लेकिन बाद में दो विधायकों की मौत हो गयी और ये संख्या 128 से 126 पर आ गयी. इन्हीं दो सीटों तारापुर और कुशेश्वरस्थान में उपचुनाव हो रहा है. अगर इस उपचुनाव में महागठबंधन को जीत हासिल होती है तो विधायकों की संख्या बढ़कर 112 हो जाएगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×