उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार ने मथुरा में मांस और शराब की बिक्री पर पूरी तरह से प्रतिबंध लगाने का फैसला लिया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने अधिकारियों को यह योजना पूरी तरह से लागू करने को कहा है और जो लोग पहले से इन कार्यों में लगे हैं उन्हें अन्य व्यवसायों से जोड़ा जाएगा और प्रशिक्षण दिया जाएगा.
योगी आदित्यनाथ मथुरा के कृष्णोत्सव-2021 कार्यक्रम में शामिल हुए थे, इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया.
जो लोग शराब और मांस से जुड़े व्यवसायों में लगे हुए हैं वो दूध का व्यापार शुरू कर सकते हैं. दूध का व्यापार शुरू करके मथुरा की शान बढ़ाएं, मथुरा पहले से भी दूध के भारी मात्रा में उत्पादन के लिए जाना जाता था.योगी आदित्यनाथ, मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश
योगी ने कोरोना को खत्म करने के लिए भगवान कृष्ण से प्रार्थना भी की.
उन्होंने आगे कहा कि हमारा हर प्रयास बृज भूमि को विकसित करने का है और इसके लिए आने वाले फंड में कोई कमी नहीं की जाएगी. हम आधुनिक तकनीक का उपयोग करके इस सांस्कृतिक विरासत का विकास करेंगे.
योगी आदित्यनाथ ने प्रधानमंत्री मोदी का जिक्र करते हुए देश को नई दिशा देने के लिए आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि हमारी आस्था से जुड़े इस क्षेत्र को हमेशा से उपेक्षित किया गया है, जिस पर अब ध्यान दिया जा रहा है.
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मीनारायण चौधरी और श्रीकांत शर्मा भी कार्यक्रम के दौरान मौजूद थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)