पीएम नरेंद्र मोदी और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी, दोनों ही सोमवार को उत्तर प्रदेश में रैली करने जा रहे हैं.
नोटबंदी के बाद राहुल गांधी ने पीएम मोदी के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है. राहुल जौनपुर के बीआरपी कॉलेज के मैदान में नोटबंदी से किसानों और आम लोगों को हो रही दिक्कत का मुद्दा उठाएंगे और पीएम मोदी को घेरेंगे.
वहीं पीएम नरेंद्र मोदी भी कानपुर में जनता के बीच जाकर नोटबंदी के फायदे समझाएंगे. साथ ही वे नोटबंदी को कालेधन के खिलाफ जंग कहकर इसे पूरी तरह जायज ठहरा सकते हैं.
राहुल की खाटसभा के बाद नोटबंदी पर सभा
कुछ दिन पहले राहुल गांधी ने उत्तर प्रदेश में किसान यात्रा की थी. यूपी में उनकी खाटसभा भी भीड़ खींचने में सफल रही थी.
जौनपुर में इस जनसभा को कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर को भी संबोधित करना था, लेकिन अब इसे और बड़ा रूप देने के लिए राहुल गांधी खुद सभा को संबोधित करने आ रहे हैं.
बहराइच में मोदी ने मोबाइल फोन से किया था लोगों को संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इससे पहले 11 दिसंबर को मौसम खराब होने के कारण बहराइच की परिवर्तन रैली में नहीं पहुंच सके थे, लेकिन उन्होंने मोबाइल फोन से लोगों को संबोधित किया था.
बता दें कि 2017 में उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव होना है. कांग्रेस 27 साल से यूपी की सत्ता से बाहर है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)