पंजाब विधानसभा चुनावों (Punjab Assembly Elections 2022) के लिए आम आदमी पार्टी (AAP) ने लंबे इंतजार के बाद अपने मुख्यमंत्री चेहरे का ऐलान कर दिया. पंजाब में 'आप' ने भगवंत मान (Bhagwant Mann) को अपना सीएम कैंडिडेट बनाया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री और 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने मुख्यमंत्री कैंडिडेट के लिए भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई है. लंबे अरसे से इनका नाम मुख्यमंत्री पद की रेस में सबसे आगे चल रहा था.
अरविंद केजरीवाल ने इससे पहले कहा था कि हमारा मुख्यमंत्री चेहरा कौन होगा ये लोगों से राय लेने के बाद ही तय किया जाएगा. अब केजरीवाल ने भगवंत मान के नाम पर मुहर लगाई है.
भगवंत मान 2014 में आप में शामिल हुए थे और तब से वह सांसद हैं. उन्होंने संगरूर लोकसभा क्षेत्र से एक के बाद एक चुनाव जीते. राजनीति में आने से पहले, मान एक कॉमेडियन थे, जिन्होंने कपिल शर्मा के साथ टेलीविजन शो में भी काम किया था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)