ADVERTISEMENTREMOVE AD

शहीद भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरू को दें ‘भारत रत्न’ सम्मान: कांग्रेस

मनीष तिवारी ने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने का अनुरोध किया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से स्वतंत्रता सेनानी भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को मरणोपरांत भारत रत्न देने की अपील की है. एक ट्वीट में तिवारी ने कहा कि उन्होंने प्रधानमंत्री को औपचारिक रूप से एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को भारत रत्न देने का अनुरोध किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

इसके साथ ही उन्होंने चंडीगढ़ एयरपोर्ट को भगत सिंह की याद में समर्पित करने की बात कही. उन्होंने तीनों शहीदों को 'शहीद-ए-आजम' के सम्मान से सम्मानित करने की भी मांग की.

अपने पत्र में मनीष तिवारी ने लिखा-

भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव ने 23 मार्च 1931 को अपने सर्वोच्च बलिदान के साथ निर्दयी ब्रिटिश साम्राज्यवाद के प्रतिरोध के साथ देशभक्तों की एक पूरी पीढ़ी को प्रेरित किया है.

उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया, "26 जनवरी 2020 को इन तीनों शहीदों को भारत रत्न दिया जाए." उन्होंने ये कहा कि ये कदम 124 करोड़ भारतीयों के दिल और आत्मा को छू जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×