लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election 2024) के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने बिहार के 17 प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. पार्टी ने नवादा से इस बार विवेक ठाकुर पर भरोसा जताया है. बता दें कि विवेक ठाकुर पूर्व केंद्रीय मंत्री सीपी ठाकुर के बेटे और राज्य सभा सांसद हैं. वहीं बेगूसराय से एक बार फिर गिरिराज सिंह मैदान में हैं. बक्सर से केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे का टिकट कट गया है.
रविवार को बीजेपी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों की 5वीं लिस्ट जारी की है.
बिहार बीजेपी की लिस्ट यहां देखें
आरा से केंद्रीय मंत्री आरके सिंह और उजियारपुर से नित्यानंद राय पर पार्टी ने एक बार फिर से भरोसा जताया है. वहीं लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती को एक बार फिर पाटलिपुत्र सीट से रामकृपाल यादव टक्कर देंगे.
बिहार बीजेपी की लिस्ट में इस बार किसी महिला उम्मीदवार का नाम नहीं है. 2019 लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने शिवहर से रमा देवी को मैदान में उतारा था. इस बार ये सीट जेडीयू के खाते में गई है.
इनका कटा टिकट
बक्सर से अश्विनी चौबे की जगह मिथिलेश तिवारी को टिकट
मुजफ्फरपुर से अजय निषाद की जगह राज भूषण निषाद पर भरोसा
सासाराम से छेदी पासवान की जगह शिवेश राम को टिकट
भोजपुरी स्टार पवन सिंह के पश्चिम बंगाल के आसनसोल सीट से चुनाव लड़ने से इनकार करने के बाद कयास लगाए जा रहे थे कि बीजेपी उन्हें आरा से टिकट दे सकती है. लेकिन पार्टी ने आरा से एक बार फिर आरके सिंह पर भरोसा जताया है.
NDA सीट शेयरिंग फॉर्मूला
बता दें कि 18 मार्च को बिहार में लोकसभा चुनाव के लिए एनडीए में सीटों का बंटवारा (Bihar NDA Alliance) हुआ था. जिसके तहत बीजेपी इस बार भी 17 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. वहीं नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली JDU 2019 के मुकाबले एक सीट कम यानी 16 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. सीट बंटवारे में चाचा पशुपति नाथ को दरकिनार कर चिराग पासवान की पार्टी, LJP (रामविलास) को 5 सीटें दी गई है. एक-एक सीट जीतन राम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के खाते में गई है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)