बिहार की राजधानी पटना से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है. बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल की नेत्री राबड़ी देवी (Rabri Devi) के घर सीबीआई (CBI) की टीम पहुंची है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, जांच एजेंसी IRCTC घोटाला यानी जमीन के बदले रेलवे में नौकरी देने के मामले में पूछताछ कर रही है.
जानकारी के मुताबिक CBI की टीम 6 मार्च की सुबह राबड़ी देवी के 10 सर्कुलर रोड स्थित आवास पहुंची. इस टीम में करीब 10 लोग मौजूद हैं. साथ ही सुरक्षा कर्मी राबड़ी आवास के बाहर मौजूद हैं.
न्यूज एजेंसी पीटीआई ने अधिकारियों के हवाले से बताया कि कोई सर्च या रेड नहीं हो रही है.
तेजस्वी यादव घर पर नहीं
फिलहाल बिहार विधानसभा का बजट सत्र चल रहा है. ऐसे में लालू प्रसाद यादव और राबड़ी देवी के छोटे बेटे और बिहार के डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव विधानसभा पहुंचे हुए हैं. वहीं लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव राबड़ी आवास में ही मौजूद हैं. वहीं इस वक्त लालू यादव सिंगापुर से इलाज कराकर लौटने के बाद दिल्ली में मौजूद हैं.
राबड़ी देवी ने CBI को लेकर पीएम मोदी पर बोला था हमला
अभी एक हफ्ते पहले ही 28 फरवरी 2023 को राबड़ी देवी ने पीएम मोदी पर हमला बोला था. उन्होंने कहा- "प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लालू यादव से डर हैं, इसलिए वे हमें बांधना चाहते हैं", RJD नेता राबड़ी देवी ने मंगलवार को कहा कि 30 साल से हमें परेशान किया जा रहा है और हम झेल रहे हैं और आगे भी झेलेंगे.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल, ये मामला कथित लैंड फॉर जॉब स्कैम यानी रेलवे में नौकरी के बदले रिश्वत में जमीन लेने का मामला है. ये मामला 14 साल पुराना है, जब लालू यादव रेल मंत्री थी. लालू यादव 2004 से 2009 तक रेल मंत्री थे. आरोप है कि लालू यादव ने रेल मंत्री रहने के दौरान रेलवे में लोगों को नौकरी देने के बदले उनसे जमीन ली थी.
सीबीआई के मुताबिक, रेलवे में ग्रुप डी के पदों पर अस्थायी तौर पर भर्ती किया गया और जब जमीन का सौदा हो गया तब उनकी नौकरी पक्की कर दी गई. सीबीआई का कहना है कि पटना में लालू यादव के परिवार ने 1.05 लाख वर्ग फीट जमीन पर कथित तौर पर कब्जा कर रखा है. इन जमीनों का सौदा नकद में हुआ था.
अक्टूबर 2022 में, केंद्रीय एजेंसी ने मामले के सिलसिले में राबड़ी देवी, लालू प्रसाद और अन्य के खिलाफ चार्जशीट दायर की थी. विशेष सीबीआई अदालत के समक्ष दायर आरोप पत्र में लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती और रेलवे के एक पूर्व महाप्रबंधक को भी आरोपी के रूप में नामित किया गया था.
जुलाई 2022 में, सीबीआई ने भोला यादव को गिरफ्तार किया, जो इस मामले में रेल मंत्री रहते हुए लालू प्रसाद के विशेष कार्य अधिकारी (OSD) हुआ करते थे.
इस मामले में सीबीआई जांच कर रही है. सीबीआई द्वारा चार्जशीट दाखिल करने के बाद दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी, मीसा भारती समेत कुल 14 लोगों को समन भेजा है. साथ ही सभी को 15 मार्च तक कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)