ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश कुमार ने की जाति आधारित जनगणना की मांग, कहा- एक बार होनी जरूरी

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्र सरकार से जातीय जनगणना पर पुनर्विचार करने की मांग की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

जाति आधारित जनगणना (Caste Based Census) को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर केंद्र सरकार से पुनर्विचार करने की मांग की है. सीएम नीतीश कुमार ने 24 जुलाई को कहा कि जाति आधारित जनगणना से लोगों के विकास और कल्याण में मदद मिलेगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कम से कम एक बार हो जाति आधारित जनगणना

नीतीश कुमार ने कहा कि हमने बिहार विधान मंडल में 18 फरवरी 2019 को और बिहार विधानसभा में 27 फरवरी 2020 को सर्वसम्मित से जातीय जनगणना का प्रस्ताव पास किया था. उस प्रस्ताव को केंद्र सरकार को भेजा गया था, हमारी मांग है कि कम से कम एक बार जातीय अधार पर केंद्र सरकार को जनगणना कराने के पक्ष में पुनर्विचार करना चाहिए.

"जातीय आधार की जनगणना से हमें सही संख्या का पता चल पाएगा और सरकार सही दिशा में काम कर पाएगी. जिससे ज्यादा लोग योजनाओं का लाभ लेने में सफल हो पाएंगे."
नितीश कुमार

इसी साल 17 फरवरी को नीतीश कुमार ने जाति आधारित जनगणना को लेकर मांग उठाई थी. उनका कहना है कि, "मैं जाति आधारित जनगणना को लेकर लंबे वक्त से मांग कर रहा हूं, यहां तक कि हमने बिहार विधानसभा और राज्य विधान परिषद से इसे मंजूरी मिलने के बाद केई बार केंन्द्र को प्रस्ताव भेजा है."

जाति पर आधारित जनगणना पर केन्द्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जबाब में यह कहा गया है कि जाति के वर्गीकरण से जुड़ी तमाम सूचना समाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय को प्रदान की गई है. ग्रामीण विकास मंत्रालय और तत्कालीन आवास और शहरी उन्मूलन मंत्रालय द्वारा समाजिक आर्थिक और जातिगत जनगणना 2011 को ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में आयोजित की गई थी. जिसमें जाति को छोड़कर रिपोर्ट को MoRD और HUPA द्वारा प्रकाशित किया गया था.

2011 में हुई समाजिक-आर्थिक आधार पर हुई जनगणना को पूर्ण रूप देने में महापंजीयक कार्यालय ने सहायता प्रदान की थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×