ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार चुनाव में थर्ड फ्रंट तैयार, RLSP-BSP-AIMIM साथ लड़ेंगे चुनाव

इसी गठबंधन में देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक भी शामिल हुई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Election) में नया मोड़ सामने आया है. उपेंद्र कुश्वाहा की पार्टी RLSP ने BSP और असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी AIMIM के साथ मिलकर नया गठबंधन बना लिया है. इसी गठबंधन में देवेंद्र यादव की पार्टी समाजवादी जनता दल डेमोक्रेटिक भी शामिल हुई है. तो कुल चार पार्टियां अब तक इस गठबंधन में शामिल हो गई है.

आगे आने वाले दिनों में इन पार्टियों के नेता आपस में मिलकर गठबंधन का नाम और बाकी चीजें तय करेंगे. उम्मीद ये भी जताई जा रही है कि कुछ और पार्टियां भी इस गठबंधन का हिस्सा बन सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
AIMIM बिहार के यूथ प्रेसिडेंट ने क्विंट से बातचीत में कहा है कि चारों पार्टियां मिलकर चुनाव लड़ेंगी और जल्द ही कुछ और पार्टियां गठबंधन का हिस्सा होंगी.

राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) के अध्यक्ष उपेंद्र कुश्वाहा ने गठबंधन का ऐलान करते हुए कहा-

हमारा बीएसपी के साथ जो गठबंधन हुआ है, अब उसका और विस्तार हुआ है. इस गठबंधन के साथ ओवैसी की पार्टी AIMIM भी जुड़ गई है. अगले 2-4 दिन में इस गठबंधन के सारे नेता मिलकर गठबंधन के नाम के बारे में और इससे जुड़े हुए दूसरे विवरण के बारे में बात करेंगे और फिर जानकारी दी जाएगी. हमारे गठबंधन के प्रति लोगों काफी उत्साह दिख रहा है. ये गठबंधन अपने लक्ष्य को प्राप्त करने में सफल होगा.
उपेंद्र कुश्वाहा, राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP)

बिहार में 3 फेज का मतदान,28 अक्टूबर को पहला वोट

जैसे-जैसे चुनाव की तारीख पास आ रही है बिहार में चुनावी शोर बढ़ता जा रहा है. पहले चरण के मतदान 28 अक्टूबर को होंगे, दूसरे चरण के मतदान 3 नवंबर को होंगे, तीसरे चरण के मतदान 7 नवंबर को होंगे और मतगणना 10 नवंबर को होगी. बिहार में तीन चरणों में चुनाव होंगे. पहले चरण में 71 सीटों पर मतदान होगा, दूसरें में 94 और तीसरे में 78 सीटों पर वोटिंग होगी.

बिहार में कुल 243 विधानसभा सीटों के लिए चुनाव होगा. 2015 में आरजेडी और जेडीयू ने मिलकर चुनाव लड़ा था, जिसकी वजह से बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए को हार का सामना करना पड़ा था. तब आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस महागठबंधन ने 178 सीटों पर बंपर जीत हासिल की थी.

आरजेडी को 80, जेडीयू को 71 और कांग्रेस को 27 सीटें मिलीं थीं, जबकि एनडीए को 58 सीटें हीं मिली. हालांकि लालू यादव से दोस्ती तोड़ने के बाद नीतीश कुमार ने महागठबंधन से अलग होकर बीजेपी के साथ सरकार बनाई थी. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार एनडीए का चेहरा हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×