बिहार में बारिश ने तबाही मचाई है, कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है. हालात राज्य सरकार के हाथ से भी फिसलते जा रहे हैं. ऐसे में जिम्मेदारी लेने की बजाय सरकार दूसरी चीजों पर इसका ठीकरा फोड़ने में जुटी है. नीतीश कुमार के बाद अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि इस तबाही की वजह हथिया नक्षत्र है.
बिहार में कई जगह भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पर अश्विनी चौबे ने कहा,
“बिहार में पिछले कई दिनों से जो बारिश हो रही है, हथिया नक्षत्र की बारिश कभी-कभी काफी गंभीर हो जाती है. वहां पर इसने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है. जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हम लगातार राज्य सरकार से संपर्क में हैं.”
इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर भी बिहार के पिछड़ेपन का ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के चलते बिहार में अभी तक विकास नहीं हो पाया है.
नीतीश ने बताया था प्राकृतिक आपदा
इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने राज्य में बने हालात पर कहा था कि ये एक प्राकृतिक आपदा है. बाढ़ और बारिश किसी के हाथ में नहीं होती. उन्होंने कहा था कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रयास हो रहे हैं. बता दें कि बिहार में बारिश के चलते अभी तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.
हथिया नक्षत्र एक ऐसा समय होता है जब लगातार बारिश की हल्की फुहारें होती हैं. किसानों के लिए इस नक्षत्र को काफी अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि फसलों के लिए किसान इस नक्षत्र का इंतजार करते हैं. मान्यता है कि इस नक्षत्र में लगातार दो-तीन दिनों तक बारिश होती है. हालांकि मूसलाधार बारिश कम देखी जाती है.
विपक्ष हुआ हमलावर
बारिश और बाढ़ से बिहार में बिगड़ते हालात के बाद अब नीतीश सरकार पर विपक्ष भी जमकर हमला बोल रहा है. इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, “मेयर, पिछले 15 सालों से पटना शहर के सभी 5 विधायक और 5 सांसद (2 लोकसभा, 3 राज्यसभा) बीजेपी के हैं. बिहार में, यह पिछले 15 सालों से नीतीश के नेतृत्व वाला एनडीए की सरकार है. अब नीतीश जी और सुशील मोदी को जलभराव के लिए मुगलों, नेहरू, लालू, मौसम, प्रकृति और नक्षत्र को दोषी ठहराएंगे”
वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो प्रभावित इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य में जुट जाएं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)