ADVERTISEMENTREMOVE AD

अश्विनी चौबे बोले- ‘हथिया नक्षत्र’ की वजह से बिहार में आई बाढ़

अश्विनी चौबे ने बाढ़ को लेकर दिया बयान

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार में बारिश ने तबाही मचाई है, कई लोगों की जानें जा चुकी हैं तो हजारों लोगों को बेघर होना पड़ा है. हालात राज्य सरकार के हाथ से भी फिसलते जा रहे हैं. ऐसे में जिम्मेदारी लेने की बजाय सरकार दूसरी चीजों पर इसका ठीकरा फोड़ने में जुटी है. नीतीश कुमार के बाद अब केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने कहा है कि इस तबाही की वजह हथिया नक्षत्र है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार में कई जगह भारी बारिश और बाढ़ जैसे हालात पर अश्विनी चौबे ने कहा,

“बिहार में पिछले कई दिनों से जो बारिश हो रही है, हथिया नक्षत्र की बारिश कभी-कभी काफी गंभीर हो जाती है. वहां पर इसने प्राकृतिक आपदा का रूप ले लिया है. जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. हम लगातार राज्य सरकार से संपर्क में हैं.”

इस दौरान केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने मीडिया से बात करते हुए विपक्ष पर भी बिहार के पिछड़ेपन का ठीकरा फोड़ दिया. उन्होंने कहा कि विपक्ष के चलते बिहार में अभी तक विकास नहीं हो पाया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

नीतीश ने बताया था प्राकृतिक आपदा

इससे पहले नीतीश कुमार ने अपने राज्य में बने हालात पर कहा था कि ये एक प्राकृतिक आपदा है. बाढ़ और बारिश किसी के हाथ में नहीं होती. उन्होंने कहा था कि सभी जरूरी व्यवस्थाएं की जा रही हैं. लोगों की हर संभव मदद के लिए प्रयास हो रहे हैं. बता दें कि बिहार में बारिश के चलते अभी तक 24 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है.

हथिया नक्षत्र एक ऐसा समय होता है जब लगातार बारिश की हल्की फुहारें होती हैं. किसानों के लिए इस नक्षत्र को काफी अच्छा माना जाता है. माना जाता है कि फसलों के लिए किसान इस नक्षत्र का इंतजार करते हैं. मान्यता है कि इस नक्षत्र में लगातार दो-तीन दिनों तक बारिश होती है. हालांकि मूसलाधार बारिश कम देखी जाती है. 
ADVERTISEMENTREMOVE AD

विपक्ष हुआ हमलावर

बारिश और बाढ़ से बिहार में बिगड़ते हालात के बाद अब नीतीश सरकार पर विपक्ष भी जमकर हमला बोल रहा है. इसी क्रम में आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने ट्विटर पर लिखा, “मेयर, पिछले 15 सालों से पटना शहर के सभी 5 विधायक और 5 सांसद (2 लोकसभा, 3 राज्यसभा) बीजेपी के हैं. बिहार में, यह पिछले 15 सालों से नीतीश के नेतृत्व वाला एनडीए की सरकार है. अब नीतीश जी और सुशील मोदी को जलभराव के लिए मुगलों, नेहरू, लालू, मौसम, प्रकृति और नक्षत्र को दोषी ठहराएंगे”

वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अपील की है कि वो प्रभावित इलाकों में जाकर राहत बचाव कार्य में जुट जाएं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×