ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘सुमो’ ने खुद दिए बदलाव के संकेत, तारकिशोर बनेंगे डिप्टी सीएम?

बीजेपी के नेता इस मामले में हालांकि खुलकर नहीं बोल रहे हैं लेकिन उपमुख्यमंत्री मोदी के ट्वीट ने स्पष्ट संकेत दिया है

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिहार विधानसभा चुनाव में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) में बीजेपी के सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरने के बाद अब मिंत्रमंडल में भी बदलाव के संकेत मिलने लगे हैं. कटिहार के विधायक तारकिशोर प्रसाद के बीजेपी विधायक दल के नेता चुने जाने के बाद बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील कुमार मोदी के आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर किए जाने वाले ट्वीट के बाद यह संकेत मिलने लगे हैं, कि बिहार में उपमुख्यमंत्री में बदलाव किया जा सकता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

बीजेपी सूत्रों का दावा है कि उपमुख्यमंत्री की जिम्मेदारी तारकिशोर प्रसाद को मिल सकती है. कहा तो यहां तक जा रहा है कि नीतीश कुमार के मंत्रिमंडल में दो उपमुख्यमंत्री भी बनाए जा सकते हैं.

सुशील कुमार मोदी ने दिए साफ संकेत

बीजेपी के नेता इस मामले में हालांकि खुलकर नहीं बोल रहे हैं लेकिन उपमुख्यमंत्री मोदी के ट्वीट ने स्पष्ट संकेत दिया है. उन्होंने इमोशनल ट्वीट कर बीजेपी का आभार जताया है.

बीजेपी के एक नेता कहते हैं कि बीजेपी विधायक दल की बैठक में कटिहार के तारकिशोर प्रसाद को बीजेपी विधायक दल का नेता और बेतिया की विधायक रेणु देवी को उपनेता बनाकर पश्चिम बंगाल में होने वाले चुनाव को भी साधने की कोशिश की गई है तथा सामाजिक समीकरण को दुरूस्त करने का प्रयास किया जा सके.

उन्होंने बताया कि कटिहार सीमांचल क्षेत्र है जो पश्चिम बंगाल से सटा हुआ है. ऐसे में भाषाई और सामजिक दृष्टिटकोण से भी कटिहार से सटे पश्चिम बंगाल के इलाके में प्रसाद के जरिए बीजेपी अपनी जमीन तैयार करने की कोशिश करेगी.

सामाजिक समीकरण दुरूस्त करने की कोशिश

इधर, बेतिया की विधायक रेणु देवी को उपनेता बनाकर बीजेपी ने सामाजिक समीकरण को दुरूस्त करने की कोशिश की है. इधर, बिहार के उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा, "बीजेपी एवं संघ परिवार ने मुझे 40 वषों के राजनीतिक जीवन में इतना दिया कि शायद किसी दूसरे को नहीं मिला होगा. आगे भी जो जिम्मेवारी मिलेगी उसका निर्वहन करूंगा. कार्यकर्ता का पद तो कोई छीन नहीं सकता."

उन्होंने एक अन्य ट्वीट में तारकिशोर प्रसाद को नेता और रेणु देवी को उपनेता बनाए जाने पर बधाई देते हुए लिखा, "नोनिया समाज से आने वाली बेतिया से चौथी बार विधायक बनी रेणु देवी के बीजेपी विधान मण्डल दल के उप नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर हार्दिक बधाई. तारकिशोरजी को बीजेपी विधानमंडल का नेता सर्वसम्मति से चुने जाने पर कोटिश: बधाई."

इससे पहले एनडीए विधायक दल की बैठक में नीतीश कुमार को विधायक दल का नेता चुन लिया गया. नीतीश कुमार सोमवार को बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.

बता दें कि बीजेपी बिहार विधानसभा चुनाव में जेडीयू से ज्यादा सीट जीतकर एनडीए में सबसे बड़ी पार्टी के रूप में उभरी है. बीजेपी को इस चुनाव में 74 सीटें मिली है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×