बिहार में आरजेडी और जेडीयू के बीच पोस्टर वॉर जारी है. जेडीयू ने नया पोस्टर जारी किया तो बदले में आरजेडी ने कविता लिखकर सीएम नीतीश कुमार पर पलटवार किया है. आरजेडी ने अपनी कविता में नीतीश कुमार को ‘पलटीमार’ बताया और सरकार के लिए ‘राक्षसराज’ जैसे शब्द लिखे हैं. वहीं जेडीयू ने भी अपना नारा बदलकर ‘क्यूं करें विचार जब है ही नीतीश कुमार’ कर दिया है.
जेडीयू ने बदला अपना नारा
जेडीयू ने अपने पटना ऑफिस में लगे हुए पहले वाले पोस्टर को हटाकर नया पोस्टर लगाया है. इस बार नारा बदला गया है. इस बार लिखा है ‘क्यूं करें विचार, जब हैं ही नीतीश कुमार’. इससे पहले जेडीयू ने जो पोस्टर लगाया था उसकी जमकर किरकिरी और आलोचना हुई थी. इसके चलते जेडीयू ने नया पोस्टर जारी कर दिया है.
‘जंगलराज’ के जवाब में ‘राक्षसराज’
बिहार की मुख्य विपक्षी पार्टी आरजेडी ने जेडीयू के नए पोस्टर का जवाब लंबी सी कविता लिख कर दिया है. इस कविता में आरजेडी ने नीतीश सरकार की कड़े शब्दों में आलोचना की है, हमला भी किया और आरजेडी पर हमेशा से लगने वाले जंगलराज के आरोप का जवाब भी दिया है. जेडीयू ने अपने पोस्टर में लिखा था कि ‘क्यूं करें विचार...’ इसके जवाब में आरजेडी ने जो कविता लिखी है उसका शीर्षक है ‘क्यों न करें विचार’.
इस कविता में आरजेडी ने बिहार में कथित तौर पर बढ़ते अपराध, नीतीश कुमार की राजनीति पर हमला बोला है. कविता में नीतीश सरकार के दौरान हुए ‘घोटालों’ और मुजफ्फरपुर शेल्टर होम कांड का भी जिक्र किया है.
जेडीयू के पहले वाले पोस्टर पर हुई थी किरकिरी
बिहार में विधानसभा चुनाव की सरगर्मी तेज हो रही है ये पार्टियों के पोस्टरों से पता चलता है. जेडीयू ने पहले पोस्टर लगाया था जिसमें लिखा था कि ‘क्यों करें विचार, ठीके तो है नीतीश कुमार’. इस नारे में ‘ठीके’ शब्द का प्रयोग किया गया था जिसका मतलब काम चलाऊ होता है. इसे लेकर विपक्षियों ने सवाल खड़े किए और आरजेडी ने इसका जवाब भी पोस्टर से दिया था. आरजेडी ने अपने पोस्टर में लिखा ‘क्यों न करें विचार, बिहार जो है बीमार’
हालांकि बिहार के इस पोस्टर वार में सिर्फ आरजेडी और जेडीयू ही नजर आ रहे हैं. बाकी की पार्टियां मैदान में अभी नहीं उतरीं हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)