ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश सहनी बोले- मंत्री पद से नहीं दूंगा इस्तीफा, नीतीश कुमार करेंगे फैसला

मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायकों ने बीजेपी (BJP) का दामन थाम लिया है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

विकासशील इंसान पार्टी (VIP) के संस्थापक और बिहार सरकार में पशुपालन मंत्री मुकेश सहनी (Mukesh Sahani) को बीजेपी और उनके खुद के विधायकों ने बड़ा झटका दिया है. मुकेश सहनी की पार्टी के तीनों विधायक बीजेपी (BJP) में चले गए हैं. अब मुकेश सहनी ने इस पूरे मामले पर बयान दिया है. बीजेपी से झटका मिलने के बाद मुकेश सहनी ने सरकारी आवास पर प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा बीजेपी पर जमकर हमला बोला. मुकेश सहनी ने मंत्री पद से इस्तीफा देने से भी इनकार कर दिया है और कहा कि ये फैसला नीतीश कुमार के हाथ में है. नीतीश कुमार का विशेषाधिकार है कि वह किसे कैबिनेट में रखते हैं और किसे नहीं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

मुकेश सहनी ने कहा कि बीजेपी जो कल तक 74 विधायकों की पार्टी थी मुकेश साहनी के बदौलत थी, लेकिन आज नंबर वन पार्टी बनी है वह भी मुकेश साहनी के बदौलत ही बनी है.

मुकेश सहनी ने बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल के आरोपों का जवाब देते हुए कहा,

मेरे ऊपर जो आरोप लगाए बेबुनियाद है, जब हमारा गठबंधन बीजेपी के साथ हुआ था उसमें सिर्फ मुकेश साहनी और अमित शाह के बीच ही हुई थी. संजय जयसवाल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सिर्फ झूठ बोल रहे हैं. 2020 विधानसभा चुनाव में अमित शाह के साथ जो कुछ हमारा डील हुआ था वह बिहार के किसी नेता को पता नहीं है, अगर अमित शाह खुद बयान देकर कह देंगे कि मेरी पार्टी के विलय की बात थी तो तो मैं मान लूंगा कि हमारे साथ वही डील हुई थी.

क्या है पूरा मामला?

बता दें कि मुकेश सहनी और बीजेपी के बीच पिछले कई महीनों से खटपट चल रही थी. मुकेश सहनी की VIP ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में बीजेपी से अलग हटकर चुनाव लड़ा था. साथ ही बिहार के मुजफ्फरपुर के बोचहा सीट पर होने जा रहे उप चुनाव को लेकर भी एनडीए में घमसान चल रहा था. मुकेश सहनी के विधायक मुसाफिर पासवान के निधन के बाद बोचहा सीट पर उपचुनाव होना है, लेकिन यहां से बीजेपी ने अपना उम्मीदवार उतारा है, जिसे लेकर मुकेश सहनी और बीजेपी आमने-सामने आ गई. अब वीआईपी ने भी अपना उम्मीदवार उतार दिया है.

मुकेश सहनी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा,

आज जो मेरे साथ हुआ हमें बहुत पहले से ही उम्मीद थी. बीजेपी कान पकड़ कर उठक-बैठक की बात कर रही थी लेकिन हमने वह नहीं किया. जब तक मेरे शरीर में प्राण है तब तक अपने समाज के लोगों के लिए हक की लड़ाई लड़ता रहूंगा.

मुकेश सहनी ने बीजेपी के उस आरोप का जवाब भी दिया जिसमें बीजेपी नेता कह रहे हैं कि एनडीए में रहकर मुकेश सहनी ने उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ा. मुकेश सहनी ने कहा, "जेडीयू भी उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ी थी लेकिन उनके खिलाफ बीजेपी के किसी नेता ने कुछ नहीं कहा, लेकिन मुकेश सहनी के खिलाफ सभी लोग साजिश करते हैं. मणिपुर में जेडीयू के 6 विधायकों को बीजेपी ने को तोड़ लिया, फिर कुछ नहीं हुआ."

"मेरे साथ भी वही हुआ जो चिराग के साथ हुआ था"

मुकेश सहनी ने कहा कि आज मेरे साथ जो कुछ हुआ है वह कोई नई घटना नहीं है. शुरू से ही होता आ रहा है. मुकेश साहनी ने कहा कि चिराग पासवान के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ.

बीजेपी पर हमला करते हुए मुकेश साहनी ने कहा के बीजेपी के नेता जो कुछ नैतिकता के आधार पर हम से इस्तीफा मांग रहे हैं तो उन्हें हम बता देना चाहता हैं कि किसी भी दल को तोड़कर नंबर वन पार्टी बनने की बात करने वाले नैतिकता की बात कैसे कर रहे हैं.

बता दें कि मुकेश सहनी की पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़कर विधायक बने राजू सिंह, मिश्री लाल और सवर्णा सिंह अब बीजेपी में शामिल हो चुके हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×