बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के द्वारा दिए गए बयान का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. विपक्षी पार्टियों के नेता इस वीडियो को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री को कटघरे में भी खड़ा कर रहे हैं. दरअसल बिहार के वैशाली में नीतीश कुमार जनसंख्या नियंत्रण पर बोलते हुए ऐसा कुछ बोल गए, जिसको लोग विवादास्पद बता रहे हैं और उन पर सवाल खड़े कर रहे हैं.
नीतीश कुमार ने क्या कहा?
नीतीश कुमार ने वैशाली के एक कार्यक्रम में जनसंख्या नियंत्रण पर कहा, आज कल महिला जब पढ़ी-लिखी नहीं हैं. पढ़ लेंगी तभी प्रजनन दर घटेगी. महिला पढ़ी रहती है तो उनको सब चीज का ज्ञान हो जाता है कि कैसे बचना है.
विपक्ष ने बताया अमर्यादित
भारतीय जनता पार्टी (BJP) के नेता और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने नीतीश कुमार का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि मुख्यमंत्री श्री कुशासन कुमार जी ने जिन अमर्यादित शब्दों का प्रयोग किया वह संवेदनहीनता की पराकाष्ठा है. ऐसे शब्दों का प्रयोग कर वह मुख्यमंत्री पद की गरिमा को कलंकित कर रहे हैं.
“नीतीश कुमार को माफी मांगनी चाहिए”
बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने कहा कि जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर नीतीश कुमार ने जिस तरह से महिलाओं पर कमेंट किया है, वह शर्मनाक है. उन्हें इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.
एक सार्वजनिक कार्यक्रम में प्रजनन दर पर ऐसे सड़क-छाप बयान की मुख्यमंत्री से अपेक्षा नहीं की जा सकती. नीतीश कुमार को लैंगिक भेदभाव और कामुकता से भरा बयान अविलंब वापस लेना चाहिए.सुशील मोदी, बीजेपी नेता
इसके अलावा उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार बतौर मुख्यमंत्री यह बता कर युवाओं को क्या संदेश देना चाहते हैं कि वे अपने कॉलेज जमाने में लड़कियों का पीछा किया करते थे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)