बिहार में सत्ता परिवर्तन (Bihar Politics) होने के करीब है. नीतीश कुमार (Nitish Kumar) ने बीजेपी (BJP) के साथ गठबंधन तोड़ने के बाद मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है और आरजेडी (RJD) के साथ मिलकर सरकार बनाने का ऐलान भी कर दिया. आरजेडी नेता तेजश्वी यादव और नीतीश कुमार ने राजभवन जाकर गवर्नर से मुलाकात की है. बिहार में होते इस सत्ता परिवर्तन पर बिहार समेत देशभर के नेताओं के प्रतिक्रिया दी है.
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इसे एक अच्छी पहल बताया है. तो वहीं शरद यादव ने इसे असल जनादेश बताया है. इस सत्ता परिवर्तन पर किसने क्या कहा आइए बताते हैं.
SP चीफ अखिलेश यादव बोले 'अच्छी पहल'
उत्तर प्रदेश के कन्नौज में पत्रकारों से बता करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि, "यह एक अच्छी शुरुआत है. इस दिन 'अग्रेजों भारत छोड़ो' का नारा दिया गया था और आज 'बीजेपी भगाओ' का नारा बिहार से आ रहा है. मुझे लगता है कि जल्द ही राजनीतिक दल और विभिन्न राज्यों के लोग बीजेपी के खिलाफ खड़े होंगे."
अब राज्य सरकार जनादेश के अनुसार - शरद यादव
आरजेडी नेता शरद यादव ने कहा कि, "लोगों ने राज्य के चुनावों के दौरान उसी गठबंधन को वोट दिया जो अब बना है. पिछली सरकार (BJP-JDU सरकार) लोगों के जनादेश के मुताबिक नहीं थी, लेकिन अब राज्य सरकार जनादेश के अनुसार होगी."
बीजेपी गठबंधन करने वाले दलों को समाप्त कर देती है- तेजस्वी यादव
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने कहा कि, "हिंदी पट्टी के उस पार, बीजेपी का कोई गठबंधन सहयोगी नहीं है, इतिहास बताता है कि बीजेपी उन दलों को नष्ट कर देती है जिनके साथ वह गठबंधन करती है. हमने देखा कि पंजाब और महाराष्ट्र में यह हो रहा है."
नीतीश कुमार पर दूसरी बार जनादेश का अपमान करने का आरोप लगाते हुए एलजेपी नेता चिराग पासवान ने बिहार में राष्ट्रपति शासन लगाने की भी मांग की है.
केंद्रीय मंत्री और आरएलजेपी अध्यक्ष पशुपति पारस ने कहा कि, "पहले भी आरजेडी और जेडीयू के बीच एक प्रयोग किया गया था लेकिन वे लंबे समय तक एक साथ नहीं रह सके. एक बार फिर ऐसा गठबंधन आ रहा है, यह बिहार के विकास के लिए अच्छा संकेत नहीं है. हमने तय किया है कि हमारी पार्टी एनडीए का हिस्सा रहेगी."
भड़की बीजेपी
नीतीश कुमार के इस फैसले से भारतीय जनता पार्टी के नेता भड़क गए हैं केंद्रीय मंत्री आरके सिंह ने कहा, "नीतीश कुमार के इस कदम के पीछे कोई नैतिकता नहीं, सिर्फ पॉवर ही मकसद है."
बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने कहा कि, "हमने NDA के तहत 2020 का चुनाव एक साथ लड़ा, जनादेश जद-यू और बीजेपी को था, उसके बावजूद हमने और सीटें जीतीं, नीतीश कुमार को सीएम बनाया गया. आज जो कुछ भी हुआ वह बिहार के लोगों और बीजेपी के साथ विश्वासघात है."
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता रवि शंकर प्रसाद ने कहा कि, "नीतीश कुमार 2020 का चुनाव नरेंद्र मोदी की अगुवाई में जीते थे या नहीं ? जब नरेंद्र मोदी के नाम पर जीते थे तो आज बिहार के लोगों के समर्थन का अपमान किया है... ये क्या बात है? अगर आपको बीजेपी परेशान कर रही थी तो 2 साल से रूके हुए क्यों थे?"
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)