ADVERTISEMENT

रामचरित मानस विवाद पर तेजस्वी-सबसे पवित्र किताब संविधान,हर धर्म का करते सम्मान

Bihar Ramcharitmanas Row: तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में JDU के सीनियर नेता उपेंद्र कुशवाहा को भी जवाब दिया है.

Published

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

बिहार (Bihar) में रामचरित मानस पर जारी विवाद (Ramcharitmanas Row) के बीच डिप्टी सीएम और RJD नेता तेजस्वी यादव ने पहली बार चुप्पी तोड़ी है. दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी ने एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत में पूरे विवाद को बीजेपी की साजिश करार दिया है. इसके साथ ही उन्होंने इशारों-इशारों में JDU के सीनियर नेता उपेंद्र कुशवाहा को भी जवाब दिया है.

ADVERTISEMENT

हर धर्म का सम्मान करते हैं- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने इशारों-इशारों में शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर का बचाव करते हुए कहा कि "मेरा मानना है कि देश का जो संविधान है वो सबसे पवित्र किताब है और देश संविधान से चलता है. और इस संविधान में सबको आजादी है कि वो अपनी बात रख सके."

"संविधान ये भी बताता है कि यहां हर धर्म का मान और सम्मान किया जाना चाहिए. हम लोग हर धर्म का मान और सम्मान करते हैं. इसमें किसी को कोई संदेह नहीं होना चाहिए."
तेजस्वी यादव, डिप्टी सीएम

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कौन क्या कहता है, नहीं कहता है, हम लोग इन चीजों पर ज्यादा गौर नहीं करते. हम लोग मुद्दे की बात करते हैं. शिक्षा, रोजगार, महंगाई, बिहार की तरक्की हमारा मुद्दा है.

'बीजेपी का एजेंडा- हिंदू-मुस्लिम'

तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि उनका एजेंडा है, हिंदू-मुस्लिम, मंदिर-मस्जिद, पाकिस्तान-कश्मीर. एक बड़ी तैयारी चल रही है कि इन्हीं मुद्दों को रखा जाए. बीजेपी के शीर्ष नेता यही ट्रेनिंग देकर कर गए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि,

"लोग लगे हुए हैं कि किसी तरह कुछ हो जाए. लेकिन इन लोगों को पता नहीं है कि कुछ भी ये लोग कर लें. महागठबंधन टूटने का सवाल ही पैदा नहीं होता.

'महागठबंधन में सिर्फ दो ही नेता-लालू और नीतीश'

इसके साथ ही तेजस्वी ने इशारों-इशारों में JDU के सीनियर नेता उपेंद्र कुशवाहा के उस बयान का भी जवाब दिया है, जिसमें उन्होंने महागठबंध धर्म पर सवाल उठाया था. इसके जवाब में तेजस्वी ने कहा कि, "आप लोग जान रहे हैं कि बिहार की जानता लालू जी और नीतीश जी के साथ है. बयानवीरों के साथ जनता नहीं है. जनता जो है वो केवल लालू जी और नीतीश जी के साथ है."

इसके साथ ही उन्होंने कहा कि हम लोग धैर्य रखने वाले लोग हैं. विवेक से काम करने वाले लोग हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×