ADVERTISEMENTREMOVE AD

लालू जेल से NDA विधायकों को कॉल कर लालच दे रहे हैं: सुशील मोदी

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लालू प्रसाद यादव पर गंभीर आरोप लगाए हैं. सुशील मोदी का दावा है कि लालू प्रसाद यादव एनडीए के विधायकों को कॉल कर लालच दे रहे हैं कि वो महागठबंधन में शामिल हो जाएं. सुशील मोदी ने एक मोबाइल नंबर को शेयर करते हुए दावा किया कि जब नंबर पर उन्होंने कॉल किया तो लालू प्रसाद यादव ने खुद उठाया और वो जेल में भी फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं.

मैंने फोन पर कहा कि ऐसी गंदी चाल मत चलिए, आप कामयाब नहीं होंगे.
सुशील मोदी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार विधानसभा अध्यक्ष को लेकर खींचतान

ये दावा ऐसे समय में किया गया है जब आरजेडी और तेजस्वी यादव लगातार कहते आ रहे हैं कि जनादेश धोखे से लिया गया है औऱ उनके साथ वोटों की गिनती में धांधली हुई है. साथ ही अब बिहार विधानसभा अध्यक्ष के पद को लेकर खींचतान भी बढ़ी है. दरअसल, विधानसभा अध्यक्ष का चुनाव सत्ता पक्ष की ओर से चुने जाने की परंपरा रही है, लेकिन इस बार विपक्ष ने अपना प्रत्याशी उतार दिया है, जिससे अध्यक्ष पद को लेकर चुनाव तय माना जा रहा है.

महागठबंधन ने अध्यक्ष पद के के लिए सीवान के विधायक अवध बिहारी चौधरी को उम्मीदवार बनाया है. इसके बाद यह तय हो गया है कि विधानसभा अध्यक्ष को लेकर इस बार चुनाव होगा. आरजेडी के विधायक दल के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को यहां कहा कि महागठबंधन की ओर से अवध बिहारी चौधरी ने नामांकन का पर्चा भर दिया है.

एआईएमआईएम के समर्थन देने के संबंध में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वे सभी विधायकों से अपील करेंगे कि वे अनुभवी को अध्यक्ष चुनने के लिए वोट दें. उन्होंने कहा कि चौधरी पहली बार 1985 में विधायक बने थे और अब तक पांच बार विधायक रहे हैं. उन्होंने राजग के विधायकों से भी अनुभवी नेता को अध्यक्ष बनाए जाने का आह्वान किया है.

इधर, प्रत्याशी बनने के बाद चौधरी ने कहा कि महागठबंधन ने उन्हें विधानसभा अध्यक्ष पद के लिए प्रत्याशी बनाया है. उन्होंने विधायकों को विश्वास जताते हुए कहा कि वे अध्यक्ष बनने के बाद पूरे नियम से और बिना भेदभाव के सदन चलाने का काम करेंगे.

नवगठित विधानसभा अध्यक्ष के लिए बुधवार को चुनाव होना है. इधर, एनडीए ने बीजेपी के विधायक विजय कुमार सिन्हा को अध्यक्ष पद का उम्मीदवार बनाया है. उन्होंने भी अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×