ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 महीने में न मिले 19 लाख जॉब तो पूरे राज्य में प्रदर्शन-तेजस्वी

तेजस्वी यादव का कहना है कि अगर एक महीने के अंदर नौकरियां का वादा पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए उतरेंगे.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार चुनाव के लिए बीजेपी के घोषणापत्र में 19 लाख नौकरियों का वादा था. बीजेपी के वादे में स्कूल, कॉलेज और विश्वविद्यालय स्तर पर 3 लाख शिक्षक, आईटी क्षेत्र में 5 लाख नौकरियां और चिकित्सा क्षेत्र में 1 लाख नौकरियां शामिल थीं. अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में सरकार का पहला विधानसभा सत्र भी शुरू हो गया है और पहले ही दिन विपक्ष की तरफ से बता दिया गया है कि वो रोजगार के मुद्दे पर ही सरकार को घेरने की तैयारी में है.

तेजस्वी यादव का कहना है कि अगर एक महीने के अंदर नौकरियां का वादा पूरा नहीं हुआ तो आंदोलन के लिए उतरेंगे.

नीतीश सरकार ने वादे के मुताबिक एक महीने के अंदर 19 लाख नौकरी नहीं दी तो खेत-खलिहानों से लेकर सड़कों पर विशाल जन आन्दोलन होगा. 1 करोड़ 56 लाख मतदाताओं ने कमाई,दवाई, पढ़ाई,सिंचाई जैसे हमारे मुद्दों पर भरोसा किया है. हम उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे. कड़ा संघर्ष जारी रहेगा.
तेजस्वी यादव, नेता, आरजेडी
ADVERTISEMENTREMOVE AD

चुनाव में रोजगार रहा अहम मुद्दा, नीतीश के कंधे पर वादों का भार!

इस बार के विधानसभा चुनाव में रोजगार सबसे बड़ा मुद्दा था. पक्ष-विपक्ष दोनों ने ही रोजगार पर बड़े-बड़े वादे किए थे. जहां एक ओर महागठबंधन के घोषणा पत्र में 10 लाख लोगों को रोजगार देने की बात थी तो बीजेपी ने आगे बढ़कर 19 लाख रोजगार देने का वादा कर दिया था. अब इस वादे को पूरा करने की जिम्मेदारी नीतीश कुमार और उनकी सरकार के कंधे पर है.

सरकार बनते ही जिस कदर नीतीश कुमार पर पहले मेवालाल चौधरी के इस्तीफे का बोझ पड़ा, सहयोगी और करीबी सुशील कुमार मोदी की विदाई हुई. ऐसे में नीतीश कुमार के लिए रोजगार के इस वादे को पूरा करने का वादा आसान नहीं होगा.

हालांकि, नीतीश कुमार, बीजेपी के इस 19 लाख वादे पर अपनी सफाई देते आए हैं. नतीजों से पहले क्विंट से एक्सक्लुसिव बातचीत में नीतीश ने कहा था कि आरजेडी का 10 लाख नौकरियों का वादा हवा-हवाई है लेकिन बीजेपी का वादा सही है क्योंकि उसने नौकरी देने नहीं, बल्कि रोजगार क्रिएट करने का वादा किया है. नीतीश ने कहा था, ‘’रोजगार का अवसर मिलना चाहिए, (लेकिन) सभी को सरकारी नौकरी कैसे दी जा सकती है.’’

वहीं नतीजों के बाद IANS के एक इंटरव्यू में डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने रोजगार के वादे पर कहा था कि जो भी वादे किए गए हैं, उन्हें पूरा किया जाएगा. बिहार को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर परिकल्पना को पूरा करने की कवायद प्रारंभ कर दी गई है.

अब ऐसे में ये 19 लाख रोजगार दिए जाते हैं या क्रिएट किए जाते हैं, बिहार के वोटरों का इसका इंतजार रहेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×