ADVERTISEMENTREMOVE AD

बिहार सरकार ने भी दिए पेट्रोल, डीजल पर वैट में कटौती के संकेत 

केंद्र सरकार ने वैट की रेट में 5 फीसदी की कटौती करने की अपील की है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

बिहार सरकार आने वाले दिनों में पेट्रोल और डीजल की कीमत कम करने के लिए वैट की दरों में कटौती कर सकती है. केंद्र सरकार की अपील के बाद इस बात के संकेत राज्य के डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री सुशील कुमार मोदी ने गुरुवार को दिए.

मोदी ने गुरुवार को पटना में कहा कि राज्य सरकार सारी स्थितियों का आकलन करने के बाद सही फैसला लेगी. उन्होंने हालांकि ये भी कहा कि अभी तक इस मामले को लेकर केंद्र सरकार का कोई खत नहीं मिला है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पिछले साल बढ़ा था VAT

बता दें कि केंद्र सरकार ने सभी राज्य सरकारों से पेट्रोल और डीजल के ऊपर लगने वाले वैट की रेट में पांच फीसदी की कटौती करने की अपील की है.

पिछले साल अगस्त महीने में बिहार में डीजल और पेट्रोल के ऊपर लगने वाले वैट की रेट में बढ़ोतरी करते हुए डीजल के ऊपर वैट की दर 18 फीसदी से बढ़ाकर 19 फीसदी जबकि पेट्रोल पर लगने वाले वैट की रेट बढ़ाकर 26 फीसदी कर दिया था.

बता दें कि इससे पहले गुजरात के सीएम विजय रुपाणी ने भी डीजल-पेट्रोल पर VAT कम करने की बात कही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×