ADVERTISEMENTREMOVE AD

त्रिपुरा के सीएम बनेंगे बिप्लव कुमार देव, जिष्णु बनेंगे डिप्टी CM 

बिप्लब कुमार देब ने 2016 में बीजेपी की कमान संभाली थी.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

बिप्लव कुमार देव बनेंगे त्रिपुरा के नए मुख्यमंत्री और जल्द ही वो राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे. केंद्रीय मंत्री नीतीश गडकरी ने मंगलवार को बिप्लव के नाम का ऐलान किया. वैसे त्रिपुरा के नतीजे आने के बाद से ही बिप्लव सीएम की रेस में सबसे आगे चल रहे थे. बीजेपी की जीत में उनका अहम रोल माना जा रहा है. पार्टी ने डिप्टी सीएम के नाम का भी ऐलान कर दिया है, जिष्णु देब वर्मन त्रिपुरा के डिप्टी सीएम होंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बिप्लब कुमार ने 2016 में बीजेपी की कमान संभाली थी. उनकी मेहनत का ही कमाल है कि इस राज्य में बीजेपी शून्य से शिखर पर पहुंच गई. त्रिपुरा में बीजेपी को ऐसी जीत मिलेगी इसकी किसी ने कल्पना भी नहीं की होगी, लेकिन ये करिश्ना बीजेपी ने कर दिखाया और जीत के नायक रहे बिप्लब देव.  

चुनाव के नतीजे आने के बाद नितीन गडकरी को पार्टी ने पर्यवेक्षक के तौर पर त्रिपुरा भेजा था. त्रिपुरा में मंगलवार को हुई बैठक के बाद बिप्लव देब को विधायक दल का नेता चुना गया. मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक बीजेपी मंगलवार शाम तक सरकार बनाने का दावा पेश कर सकती है.

वहीं 9 मार्च को शपथ ग्रहण की भी खबर है. बीजेपी शपथग्रहण समारोह को भब्य बनाने की तैयारी कर रही है. बीजेपी के तमाम आला नेता और खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भी इस शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने की खबर है.

ये भी पढ़ें-

त्रिपुरा जीत के दो हीरो, किसके सिर सजेगा सीएम का ताज

कौन हैं बिप्लव देब?

48 साल के बिप्लव देब लंबे समय से आरएसएस से जुड़े रहे हैं. उनका जन्म त्रिपुरा में हुआ था और वहीं से उन्होंने अपनी स्कूली पढाई. त्रिपुरा से ग्रेजुएशन करने के बाद बिप्लव दिल्ली में शिफ्ट हो गए थे. दिल्ली में उन्होंने कुछ वक्त तक बतौर जिम इंस्ट्रक्टर काम किया. 2014 के लोकसभा चुनाव के बाद पार्टी ने उन्हें त्रिपुरा भेजा.

0

(लड़कियों, वो कौन सी चीज है जो तुम्हें हंसाती है? क्या तुम लड़कियों को लेकर हो रहे भेदभाव पर हंसती हो, पुरुषों के दबदबे वाले समाज पर, महिलाओं को लेकर हो रहे खराब व्यवहार पर या वही घिसी-पिटी 'संस्कारी' सोच पर. इस महिला दिवस पर जुड़िए क्विंट के 'अब नारी हंसेगी' कैंपेन से. खाइए, पीजिए, खिलखिलाइए, मुस्कुराइए, कुल मिलाकर खूब मौज करिए और ऐसी ही हंसती हुई तस्वीरें हमें भेज दीजिए buriladki@thequint.com पर.)

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×